नाम – दिलीप श्रीवास्तव
पद – पूर्व मीडिया पैनलिस्ट/प्रवक्ता, भाजपा (उत्तर प्रदेश)
नवप्रवर्तक कोड – 71183350
परिचय –
दिलीप श्रीवास्तव जी भाजपा, उत्तर प्रदेश के युवा नेता है और उनकी कर्मभूमि लखनऊ का मैथिलीशरणगुप्त वार्ड है. वह भाजपा उत्तर प्रदेश के अंतर्गत दो बार सह मीडिया प्रभारी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री, अवध क्षेत्र के प्रवक्ता एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी रह चुके हैं. साथ ही वह लखनऊ बार एसोसिएशन में उपाध्यक्ष पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं.
तेज तर्रार वक्ता, कुशल संगठनकर्ता, प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी दिलीप जी की पहचान एक जनसेवक के रूप में की जाती है. उन्होंने कोरोना काल के दौरान असहाय, गरीबों, वंचितों व जरूरतमंद जनता की मदद में अहम योगदान दिया, जिसके चलते बहुत से समाजसेवी संगठनों के द्वारा उन्हें कोरोना कर्मयोद्धा के सम्मान से नवाजा गया.
लखनऊ के रहने वाले दिलीप जी ने बी.एस.सी (कंप्यूटर साइंस) व एल.एल.बी के बाद दो पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स भी किये हैं. वह छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गये थे. संघ की विचारधाराओं को आत्मसात कर उन्होंने शिक्षा प्राप्ति के पश्चात सक्रिय रूप से भाजपा के माध्यम से राजनीति में कदम रखा.
राजनीतिक पदार्पण –
दिलीप जी ने बजरंग दल में भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया है. उन्होंने 1998 में राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा व एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए कार्य करना प्रारम्भ किया. इसके बाद उन्होंने इस पार्टी के कई पदों पर कार्य किया. वह उत्तर- प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं भाजपा लीडर सेल के प्रदेश मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. दिलीप जी राजनीति से जुड़े होने के साथ-साथ लखनऊ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता पद पर भी कार्यरत हैं. दिलीप जी मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से दो बार पार्षद पद के कार्यभार का भी बखूबी निर्वहन कर चुके हैं.
इसके अतिरिक्त वकालत के क्षेत्र में भी वह सक्रिय रहे हैं तथा लखनऊ बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य भी रहे हैं. वहीं क्षेत्र की जनता ने उन्हें दो बार व उनकी माता जी को एक बार पार्षद के रूप में निवार्चित किया. राजनीति का लम्बा अनुभव प्राप्त कर चुके दिलीप जी वर्तमान में भी भाजपा से जुड़कर पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.
सामाजिक सरोकार -
एक सक्रिय आर.टी.आई कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने विभिन्न कार्य पूर्ण किए हैं. जिनके अंतर्गत वर्ष 2011 में मैथिलीशरणगुप्त वार्ड का उपचुनाव कराना व हाईकोर्ट की दीवारों को ऊंचा कराने जैसे प्रमुख कार्य सम्मिलित हैं. इसके साथ ही दिलीप जी आज भी जनहित निहितार्थ आरटीआई की माध्यम से सामाजिक न्याय दिलाने के प्रति प्रयासरत हैं.
प्रमुख कार्य –
एक पार्षद के रूप में दिलीप श्रीवास्तव ने अपने क्षेत्र में कई कार्य किये. उनके अनुसार, उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाजीपुर गांव में सीवर लाइन डलवायी. वहीं क्षेत्र की जिन गली- मोहल्लों का पिछले 30- 40 वर्षों से विकास नहीं हुआ था, वहां उन्होंने सड़कों का निर्माण करवाया तथा प्रकाश का सुदृढ़ व्यवस्था करवायी. साथ ही क्षेत्र के लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने सबमर्सिबल पंप की व्यवस्था की. इसके अलावा उन्होंने अपने वार्ड में लगी डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के ऊपर छत बनवाने का कार्य भी करवाया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी वह आवश्यक कदम उठाते रहते हैं.