नाम : दिलीप कुमार सिंह
पद : प्रदेश कांग्रेस कमिटी सदस्य (कानपुर)
नवप्रवर्तक कोड : 71183103
परिचय :
जन साधारण को साथ लेकर चलने वाले जनप्रतिनिधि दिलीप कुमार सिंह कानपुर देहात के रामपुरा ग्राम (जिला जालौन) के निवासी हैं. क्षेत्रीय परिवार से सम्बंध रखने वाले दिलीप जी कृषि के साथ साथ निजी व्यवसाय भी करते हैं. एम.कॉम तक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने रिलायंस, वोडाफ़ोन आदि कंपनियों के लिए भी कार्य किया. जात-पात, धर्म संप्रदाय आदि से परे रहकर समाज की बेहतरी के लिए सदा कार्यरत रहने वाले दिलीप जी देश कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. वर्तमान में वें प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य के रूप में राजनैतिक क्रियाकलापों में संलग्न हैं.
राजनैतिक क्षेत्र में अगुवाई :
दिलीप जी युवावस्था से ही राजनीतिक कार्यों में आगे रहे हैं. समाज कल्याण की भावना से उनका हृदय सराबोर है, इसी कारण दिलीप जी पिछले काफी वर्षों से अपनी कर्मठता के जरिये जनता के लिए अथक रूप से कार्य कर रहे हैं. 16 वर्षों से वें अपने क्षेत्र की रामलीला कमिटी के अध्यक्ष पद पर विराजमान रहे हैं. इसके साथ ही वें सी.डी इंटर कॉलेज कमिटी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. राजनैतिक क्षेत्र में दिलीप जी जिला युवक कांग्रेस में महामंत्री बने तथा जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. वें मनरेगा की कांग्रेस समिति के जिला चेयरमैन भी रहे हैं. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ही चुनाव लड़े हैं, संगठन के बलबूते ही वें समाज सेवा में आगे रहते हैं. राजनीति के भरोसे पर ही वह सामाजिक कल्याण के कार्यों को छोड़ना नहीं चाहते. उनका मानना है कि केवल राजनीति करने से समाज सेवा की भावना कहीं पीछे रह जाती है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें :
दिलीप जी अपने क्षेत्र से भ्रष्टाचार को मिटाना चाहते है, उनके अनुसार भ्रष्टाचार की समस्या के कारण लोगों की मानसिकता काफी गिर चुकी है. वें अपने क्षेत्र के लोगों को ईमानदारी एवं लगन से काम करने के लिए लगातार प्रोत्साहित करते रहते हैं.

दिलीप जी का मानना है कि गरीबों को सरकार के द्वारा प्राप्त होने वाली सहायता गलत हाथों में अटक कर रह जाती है, जिन्हें असल में मदद मिलनी चाहिए, वे उससे वंचित रह जाते हैं. दिलीप जी इस समस्या की जड़ में जाकर कार्य करना चाहते हैं और इसके लिए वें कोशिश भी कर रहे हैं. साथ ही अपनी तरफ से गरीब और जरूरतमंद लोगों को रोजगार मुहैया करने का प्रयत्न भी दिलीप जी कर रहे हैं.
मनरेगा जिलाध्यक्ष के रूप में कार्य :
मनरेगा की प्रदेश कांग्रेस समिति के जिलाध्यक्ष के रूप में दिलीप जी के कार्य अग्रणीय रहे हैं. उन्होंने बहुत से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और वंचित वर्ग के लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार दिलाने में सहायता की है. जिला मनरेगा निगरानी समिति के अध्यक्ष के रूप में जनता को मनरेगा के अधिनियमों से परिचित कराने से लेकर गांवों में चौपालें लगाकर किसानों को भी उनके हितों की जानकारी दी. जागरूकता के अभाव में प्रदेश सरकार लोगों के मनरेगा अधिकारों का हनन कर रही थी, जिससे निपटने के लिए दिलीप जी द्वारा "मनरेगा बचाओ" योजना के माध्यम से जन जन को उनके लाभ के लिए बनी सरकारी परियोजनाओं के प्रति सचेत कराया गया.

राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा :
वर्तमान में साम्प्रदायिकता, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी सबसे बड़े राष्ट्रीय मुद्दों के रूप में उभरकर आ रहे हैं. दिलीप जी के अनुसार आज जनता को धर्म के नाम पर बरगलाया जा रहा है और उनके दिमाग में मजहबी ज़हर घोला जा रहा है. साथ ही भ्रष्टाचार के कारण देश विकसित नहीं हो पा रहा है. वर्तमान में ऐसे नौजवानों को आगे आना होगा जो ईमानदार व जुझारू हो एवं देश के लिए निष्ठा से कार्य करना जानते हो.
देश वैश्विक कीर्तिमान कायम करे :
दिलीप जी मानते हैं कि भारत सदा से ही विश्वगुरु रहा है, इसके मूल में देश के अमिट सिद्धांत हैं. हमारे महापुरुषों के सिद्धांत अहिंसा, शांति तथा सद्भावना के साथ यदि हम आगे बढ़े तो भारत वैश्विक पटल पर अपना स्वर्णिम नाम अंकित करा सकता है.
tag on profile.





