नाम : धर्मंराज सिंह उर्फ़ सुरेश यादव
पद : विधायक (सपा) बाराबंकी विधानसभा (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184724
श्री धर्मंराज सिंह को
बाराबंकी में सुरेश यादव के नाम से भी लोग जानते हैं. उनकी पहचान समाजवादी पार्टी
में काफी लोकप्रिय नेता के रूप में की जाती है. वर्तमान में वह बाराबंकी विधानसभा
का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. विगत लम्बे वर्षों समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहे धर्मराज
सिंह ने वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में 99,453 वोट प्राप्त करते हुए
बहुजन समाज पार्टी के सुरेन्द्र सिंह को हराया.
गौरतलब है कि बाराबंकी
विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 268वें
स्थान पर आती है. जब से यह सीट अस्तित्व में आई है, तब से यहां केवल एक ही
बार में चुनाव हुआ है. जिसमें समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी को सफलता प्राप्त हुई
है. बाराबंकी विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या वर्ष 2012 में 3 लाख के लगभग
रही.
एक राजनीतिज्ञ के रूप में धर्मराज सिंह की कर्मभूमि बाराबंकी क्षेत्र को माना जाता है. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एल.एल.बी की डिग्री प्राप्त की है. इसके साथ ही उनका स्वयं का व्यवसाय भी रहा है. सामाजिक सेवाभाव के चलते राजनीति से जुड़े धर्मराज सिंह वर्तमान में बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में संलग्न हैं.
tag on profile.





