नाम : देवेश कुमार
पद : प्रदेश मंत्री, (भाजपा) उत्तर प्रदेश, (कानपुर जिला)
नवप्रवर्तक कोड : 71183129
जीवन परिचय -
देवेश चंद्र ( देवेश कुमार कोरी ) प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, संघ की विचारधारा में पले
बढ़े भाजपा के एक प्रमुख नेता हैं, जो कि वर्तमान में भाजपा के प्रदेश मंत्री के
रूप में कार्यरत हैं. वास्तव में देवेश जी मूलरूप से कन्नौज के रहने वाले हैं, किन्तु इस समय उनका वर्तमान निवास स्थान कल्याणपुर, कानपुर नगर है. उन्होंने पॉलीटेक्निक और राजनीतिशास्त्र से एम. ए. किया है.
देवेश जी के पिता स्व0 रामचन्द्र जी सन् 1988 में खंड विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत्ति होने के बाद भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए थे तथा वह अजीतमल विधानसभा क्षेत्र से विधान सभा प्रत्याशी तथा प्रांतीय परिषद सदस्य भी रह चुके हैं. देवेश जी जब कक्षा 9 के छात्र थे तभी से संघ के संपर्क मे आ गए थे और कक्षा 11 में आते- आते उन्होंने संघ के कार्यवाहक का पद भी प्राप्त कर लिया था.
राजनीतिक सफर -
बचपन से ही इस क्षेत्र से जुड़े होने के कारण देवेश कुमार को राजनीति का अच्छा
खासा अनुभव है तथा उनका राजनीतिक सफर काफी उतार- चढ़ावों से भरा रहा है. आरएसएस से
जुड़ने के बाद वह 1991 से 93 तक विद्यार्थी परिषद् के जिला प्रमुख व तहसील प्रमुख
के पद पर कार्यरत रहे. इसके अलावा उन्होंने 1993 से 2000 तक फर्रूखाबाद, आगरा व
फिरोजाबाद जिले के संगठन मंत्री तथा 2000 से 2003 तक विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश
मंत्री के रूप में कार्य किया.
छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद 2004 के लोकसभा चुनाव से वह भारतीय जनता पार्टी के सम्पर्क में आये तथा कानपुर ग्रामीण के कार्यालय में मी़डिया प्रबंधन का कार्य किया. इसके बाद 2005 से 2012 तक उन्होंने युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में क्रमशः धर्मेन्द्र प्रधान व अमित ठाकुर के नेतृत्व में सदस्य के रूप में कार्य किया. यही नहीं 2010 से 2012 तक वह प्रान्तीय परिषद् का सदस्य एवं कानपुर ( ग्रामीण ) के सदस्यता प्रमुख रहे तत्पश्चात 6 जनवरी 2013 में कानपुर (ग्रामीण) का अध्यक्ष घोषित किए गए इसके अतिरिक्त वह 2015 में कानपुर के क्षेत्रीय मंत्री, फर्रूखाबाद जिले के सहायक चुनाव अधिकारी तथा 2016 में बुंदेलखंड क्षेत्र के उपाध्यक्ष व 2017 में कानपुर जनपद के निकाय चुनाव प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं. 10 फरवरी 2018 से वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री के पद पर कार्यरत हैं.
क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार -
देवेश कुमार का मानना है कि क्षेत्र में कई ऐसी गंभीर समस्याएं हैं जिन पर
सुधार कार्य होना चाहिए व कार्य चल रहा है. वह मकान, पानी, रसोई गैस आदि के साथ वितरण प्रणाली को एक गंभीर
स्थानीय समस्या मानते है, क्योंकि आज बिचौलियों की वजह से जरूरतमंद लोगों को यह
मूलभूत सुविधाएं उचित मूल्य पर नहीं मिल पा रहीं हैं. उनका मानना है कि यदि वितरण
प्रणाली में से बिचौलिये हट जाये तो स्थानीय संमस्याए स्वतः ही समाप्त हो जायेंगी.
सामाजिक सेवा से सरोकार -
देवेश कुमार को राजनीति के साथ –साथ समाज सेवा के कार्यों में भी रूचि है तथा वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कई सामाजिक कार्य करते रहते हैं. वह समाज के कल्याण व उसे आगे बढ़ाने के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा को आवश्यक मानते हैं, जिसके लिए उन्होंने सृष्टि नामक एक एन. जी. ओ. भी संचालित कर रखा है, जो कि निजी क्षेत्र में कार्य कर रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
इसके अलावा उनके अनुसार राष्ट्रीय समस्या के रूप में जातिवाद एक अहम मुद्दा है. उनका कहना है कि देश से यदि जातिवाद समाप्त हो जाये तो समाज में पनपी आधी समस्याएं स्वत: समाप्त हो जायेंगी. साथ ही उनका यह भी मानना है कि आतंकवाद अशिक्षा से अधिक फैलता है, इसलिए आतंकवाद को रोकने का एकमात्र उपाय शिक्षा को प्रोत्साहन देना है.
देवेश कुमार के अनुसार भाजपा और मोदी जी इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से काम कर
रहे हैं, जिसके परिणाम शीघ्र ही देखने को मिल रहे हैं.
वैश्विक परिद्रश्य में भारत –
देवेश कुमार का मानना है कि आज भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अधिकांश देशों के लिए आतंकवाद एक गंभीर समस्या है, जिससे सभी देशों को मिलकर निपटना चाहिए, जिसके लिए सभी देशों को एकजुट करने का काम मोदी जी ने भली भांति किया है, जिस के अन्तर्गत राष्ट्राध्यक्षों का भव्य स्वागत भी शामिल है. देवेश कुमार का मानना है कि यदि आप दूसरे का स्वागत करेंगे व उन्हें सम्मान देंगे तो वह आपका भी स्वागत व सम्मान करेगा और आपसी संबंध मजबूत होंगे और वैश्विक स्तर पर भारत की छवि में सुधार होगा.