नाम- देवेन्द्र द्विवेदी
पद- पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), कानपुर
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
दस साल पहले राजनीति में कदम रखवे वाले देवेद्र द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी
के एक सक्रिय व निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. उनका निवास स्थान उ.प्र. का कानपुर शहर
है. उनकी पत्नी वर्तमान में कानपुर से भाजपा की क्षेत्रीय पार्षद चुनी गयी हैं तथा
वह स्वयं पार्षद प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र में सेवाकार्य कर रहे हैं. भारतीय
जनता पार्टी की नीतियों व सिद्धान्तों से प्रेरित होने के कारण वह शुरू से ही इस
पार्टी से जुड़े हुए हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
भारतीय जनता पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले देवेन्द्र
द्विवेदी ने अपना पहला चुनाव पार्षद प्रत्याशी के रूप में सन् 2007 में लड़ा था,
हालांकि उस समय उन्हें जीत नहीं मिल सकी थी. इसके बाद उन्होंने भाजपा में वार्ड
अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी जैसे पदों पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य
किया. जिसके परिणामस्वरूप पार्टी ने 2017 के नगर निगम चुनाव में उन्हें भाजपा
पार्षद प्रत्याशी के रूप में सीट दी.
राजनीति में आने कारण –
देवेन्द्र जी के अनुसार उनका अपना निजी व्यापार है तथा साथ में वह समाजसेवा के
कार्य भी करते रहते हैं. इसीलिए उन्होंने राजनीति को पेशा नहीं बल्कि समाजसेवा का
एक माध्यम मानते हुए इस क्षेत्र में कदम रखा. इसके अलावा राजनीति में रहकर भारतीय
जनता पार्टी के सिद्धातों पर कार्य करते हुए वह क्षेत्रीय स्तर पर लगातार पार्टी
के सिद्धान्तों व विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
हाल ही में वार्ड की बागडोर संभालने वाले देवेन्द्र जी का मानना है कि वर्तमान
में उनके वार्ड में सीवर, पेयजल तथा स्वच्छता संबंधी कई प्रमुख समस्याएं हैं, जिन
पर वह कार्य करवा रहे हैं. इसके अलावा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में सुधार करवाना
तथा सड़कों का विकास करवाना भी उनकी भावी परियोजनाओं का अहम भाग हैं. हालांकि
चुनाव जीतने के बाद से ही उन्होंने क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु कई
कार्य करवाएं हैं तथा अब उनके क्षेत्र में बिजली की स्थिति पहले से बेहतर है.
tag on profile.





