नाम – देव नारायण प्रसाद
पद – विधायक प्रत्याशी (समाजवादी पार्टी) मोकामा विधानसभा
(बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184882
बिहार के मोकामा
विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रहे देव नारायण प्रसाद ने वर्ष 2015 में हुए
बिहार विधानसभा चुनावों में भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं
और उनका निवास स्थान पटना की हथियात का औंता ग्राम है. समाजवादी पार्टी से चुनाव
लड़ने वाले देव नारायण प्रसाद का अपना व्यवसाय है और उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के
बीएन कॉलेज से इकोनोमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की है.
मोकामा विधानसभा की जानकारी
बिहार के मुंगेर
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला मोकामा विधानसभा क्षेत्र बिहार की
243 विधानसभाओं में से एक है. पटना जिले में आने वाली 14 विधानसभाओं में से यह एक
अहम निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें घोसवारी और मोकामा ब्लॉक्स तथा कोंडी, खुशहाल चक, अजगर बकवान, लेमुआबाद जैसी दस ग्राम
पंचायतें शामिल हैं. यहां प्रथम चुनाव वर्ष 1951 में हुआ था और जगदीश नारायण सिन्हा
यहां से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे.
एफिडेविट के अनुसार देव नारायण प्रसाद की चल संपत्ति का ब्यौरा
देव नारायण
प्रसाद द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1 करोड़ 84 लाख 88 हजार 307
रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें 18 लाख 67 हजार 380 रूपये नकद धनराशि है.
विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में जमा राशि के तौर पर
उनके और उनकी पत्नी के नाम पर एसबीआई (औंता) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (पटना) में 6
लाख 72 हजार 835 रूपये जमा हैं. उन्होंने और उनकी पत्नी ने ओम कोरुगेटीड पैक प्राइवेट लिमिटेड, हथुआ पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, सोना टॉकीज बरौरी, देव पेकर्स औंता, इंडिया पैकर्स आदि कंपनीज में 1 करोड़ 35 लाख 66
हजार 81 रूपये का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. उनके नाम पर 13 लाख 94 हजार 11 रूपये
की एक महिंद्रा कार है. उनके और उनकी पत्नी के पास 9 लाख, 88 हजार के स्वर्ण आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार देव नारायण प्रसाद की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार देव नारायण प्रसाद के नाम पर 57.64 एकड़ की कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 75 लाख रूपये है. उनके नाम पर हाजीपुर और देवगढ़ में दो गैर कृषि भूमि हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रूपये है. उनके नाम पर बरोनी में एक सिनेमा हॉल और पटना में एक दुकान है, जिनका कुल मूल्य 67 लाख रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके पास 4000 वर्ग फीट का एक आवासीय भवन है, जिसका मूल्य 5 लाख रूपये है. इस प्रकार उनकी कुल अचल संपत्ति 1 करोड़ 62 लाख रुपये है.