नाम : दीपक मिश्रा
पद : भाजपा जनप्रतिनिधि, जानकीपुरम वार्ड द्वितीय, वार्ड 58 (लखनऊ)
नवप्रवर्तक कोड :
जीवन परिचय –
दीपक मिश्रा लखनऊ के जानकीपुरम वार्ड से राजनीतिक नवप्रवर्तक के रूप में भाजपा के बैनर तले कार्यरत हैं. उन्होंने एलएलबी करने के साथ साथ बी.फार्मा से भी स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, उच्च शिक्षा से प्राप्त अपने ज्ञान एवं विवेक के बलबूते वे सामाजिक प्रगति में अपना सफल योगदान अंकित करा रहे हैं. भाजपा में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देकर वे जनता के समर्थन को उपहारस्वरूप मानते हुए सदैव कल्याण कार्यों में संलग्न रहते हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी राखी मिश्रा जानकीपुरम द्वितीय वार्ड से पार्षद के तौर पर जनहित कार्य कर रही हैं.
समाज की अगुवाई –
दीपक मिश्रा का मानना है कि व्यवसाय अथवा नौकरी केवल जीविकापार्जन का माध्यम होती है, परन्तु यदि व्यक्ति लीक से हटकर विचारधारा रखता है और समाज की उन्नति के लिए कार्य करना चाहता है तो उसे समाज के लिए समय देना चाहिए. वह स्पष्ट रूप से कहते है कि यदि व्यक्ति समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करेगा तो न केवल उसका अंतर्निहित विकास होगा अपितु समाज के द्वारा उसे याद भी रखा जाएगा.
राजनैतिक पदार्पण –
समाज सेवा के साथ ही भाजपा से जुड़े दीपक मिश्रा के परिवार में उनके पिताजी एवं दादाजी 30-40 वर्षों तक समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने भी समाज निर्माण से जुड़कर राजनीतिक परिवेश में शामिल होना पसंद किया. काफी समय तक भाजपा में रहते हुए उन्होंने वार्ड स्तर पर बूथ अध्यक्ष, संयोजक के पदों पर अहम भूमिका का निर्वहन किया. साथ ही पार्टी को मजबूती देने के उद्देश्य से होने वाले कार्यक्रमों में सह-संयोजक भी रहे. मंडल प्रभारी के रूप में दीपक मिश्रा ने पार्टी के विकास में योगदान दिया.
वर्ष 2012 के चुनावों में वे कुछ मतों से पीछे रह गये थे, परन्तु फिर भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर विकास कार्य करते रहे. उनके अथक प्रयासों के कारण ही शुभचिंतकों एवं समर्थकों ने उनका साथ दिया और निकाय चुनावों में उनकी धर्मपत्नी राखी मिश्रा को पार्षद पद सौंपा गया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
दीपक मिश्रा के अनुसार क्षेत्र में ऐसे बहुत से छोटे-छोटे मुद्दें हैं, जिनका सामना जनता परोक्ष रूप से अधिक करती है. इनमें मुख्य रूप से स्वच्छता, मार्ग प्रकश एवं सड़क व्यवस्था आते हैं, जिनपर कार्य अनवरत जारी रहता ही है. उनका कहना है कि वर्तमान में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार सभी वार्डों के लिए योजनाएं बना रही है और जनता को इस प्रयास में बेहतर समर्थन अवश्य देना चाहिए.
जानकीपुरम वार्ड द्वितीय के लिए दीपक मिश्रा विशेष रूप से प्राइमरी स्कूलों को
आधुनिक एवं सुव्यवस्थित करना चाहते हैं. इस दिशा में वे प्राइमरी स्कूलों में बिल्डिंग
निर्माण, आधुनिक शिक्षा व्यवस्था आदि पर अधिक ध्यान देकर जानकीपुरम वार्ड को लखनऊ
के अन्य वार्डों से बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर अवलोकन –
राष्ट्र निर्माण के सर्वप्रमुख मुद्दों में दीपक मिश्रा उचित शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक एकजुटता को प्रमुख मुद्दें मानते हैं. विशेष रूप से वे देश में एकत्व और आपसी सौहार्द की भावना को सबसे महत्त्वपूर्ण मानते हैं. उनके अनुसार इतिहास साक्षी रहा है कि आज तक जब भी देशवासियों की एकता खंडित हुई है, तभी देश गुलाम बना है और हमारी प्रगति में बाधा उत्पन्न हुई है. इसलिए भारतवासियों को एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए, जिससे देश भी आगे बढ़ सके.