नाम : दीपक कुशवाहा
पद : पार्षद (भाजपा), हरवारा, वार्ड-6 (प्रयागराज)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184267
परिचय
युवावस्था से ही राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने वाले दीपक कुशवाहा वर्तमान में प्रयागराज के हरवारा वार्ड-6 से पार्षद हैं. उनका निवास स्थान व कार्यक्षेत्र दोनों ही प्रयागराज है तथा उनकी शिक्षा–दीक्षा भी इसी शहर से हुई है. उन्होंने बी.एस.सी तक शिक्षा प्राप्त की है और बी.एस.सी की शिक्षा पूर्ण होने से पूर्व ही उन्होंने पार्षद पद संभाला है. लगभग 22-23 वर्ष की आयु में ही उन्होंने राजनीति की शुरूआत कर दी थी.
राजनीतिक पर्दापण
दीपक कुशवाहा को राजनीति
का अच्छा-खासा अनुभव है तथा वह वर्ष 2004 से इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. उन्होंने
सर्वप्रथम बहुजन समाज पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में सेवाएं दी. इसके अतिरिक्त
राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ने के लिए वह अपने नाना के कार्यों से प्रेरित हुए. उनके
नाना क्षेत्र के पार्षद पद पर रहने के साथ-साथ सभासद व सरपंच की भूमिका भी निभा
चुके हैं. उन्ही से प्रेरणा प्राप्त कर उन्होंने समाज कल्याण के भाव से वर्ष 2016
में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और भाजपा में वृक्षारोपण अभियान में
प्रमुख के रूप में कार्य किया.
इसके पश्चात पार्टी से लगातार जुड़े रहने के चलते उन्हें वर्ष 2017 में पार्टी से टिकट प्राप्त हुआ और उन्होंने पार्षद पद पर सफलता प्राप्त की.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
दीपक कुशवाहा के अनुसार उनके क्षेत्र में 70% दलित समाज निवास करता है, जिसके कारण यहां के लोग न ही शिक्षित है और न ही वह अपने अधिकारों के लिए जागरूक हैं. इसी कारण उनके क्षेत्र में मौलिक सुविधाओं का काफी अभाव रहता है. उन दलित क्षेत्रों में सीवरलाइन व सड़कों की कोई व्यवस्था नहीं है. उनका उद्देश्य क्षेत्र की जनता को शीघ्र ही इन सभी समस्याओं से निज़ात दिलाना है. जिसके लिए वह प्रयासरत हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरांन दीपक कुशवाहा ने अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी व प्रमुख पेयजल की समस्या से आमजन को निजात दिलाने की दिशा में कार्य किया. उनके अनुसार क्षेत्र में पानी आने का कोई समय निर्धारित नही था. इसी दृष्टिकोण से उन्होंने 2 बड़े ट्यूबवेल लगवाए और एक बड़ी टंकी लगवाई, जिससे उन इलाकों में पानी जा सके, जहां मोटर की सुविधा न हो और जनता पेयजल के अभाव में न रहे. इसके अतिरिक्त सड़कों और सीवर पर भी कार्य कराया जा रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
भारत की एकता को ही देश के विकास का आधार मानने वाले दीपक कुशवाहा के अनुसार, वर्तमान में देश के नागरिकों के मध्य अच्छे रिश्ते कायम है. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर पर फैसला होना है. इस फैसले को लेकर किसी भी पक्ष में कोई विवाद या झगड़ा नही हुआ. जिससे पता चलता है. देश के सभी राष्ट्रवासी एक है.