नाम : दीप अवस्थी
पद : वरिष्ठ किसान नेता (भाजपा) कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183826
परिचय
दीप अवस्थी जी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कानपुर विद्यालय से प्राप्त करने के उपरांत सी.एस.जे.एम यूनवर्सिटी से बी.एस.सी. व चार विषयों में स्नातकोत्तर एवम् एलएलबी, एल.एल.एम उत्तीर्ण की है. वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता के रूप में कार्यरत होकर राजनीति के माध्यम से देश को उन्नति के शिखर पर अग्रसर करने के लिए प्रयत्नशील हैं.

उच्च शिक्षित दीप जी का प्रारंभ से ही समाज सेवा में काफी लगाव रहा है. मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखने वाले दीप जी ने छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहना आरम्भ कर दिया था. भारतीय जनता पार्टी के कार्यों तथा उनके विचारों को आत्मसात कर अपनी सेवाएं आमजन तक पहुंचाने में वह अपना योगदान दे रहे हैं. समाज व देश को सुशिक्षित व प्रगतिशील मार्ग पर ले जाने के ध्येय से उन्होंने सामजिक क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र का चयन किया.

राजनीतिक पर्दापण
जनहित के कार्यों का वहन करने के साथ-साथ राजनीति क्षेत्र में सक्रिय दीप जी अब तक भाजपा के अंतर्गत विभिन्न पदों का कार्यभार संभाल चुके हैं. वह विद्यार्थी परिषद में महाविद्यालय प्रमुख रहे. इसके अतिरिक्त वह महानगर के जिला संयोजक भी रह चुके हैं, साथ ही वह विद्यार्थी परिषद में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी का भी वहन कर चुके हैं.

इन सभी पदों पर अपने कार्यभार को निभाते हुए उन्होंने युवा मोर्चा में मंडलकार समिति, कानपुर ग्रामीण में 3 बार जिला अध्यक्ष, विभाग संयोजक, सह संयोजक, कानपुर क्षेत्र का प्रभारी, बुंदेलखंड में स्थानीय निकाय, व्यापार मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा ग्रीन कानपुर क्लीन कानपुर में चेयरमैन भी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है.

सामाजिक अगुवाई
स्मार्ट सिटी से पूर्व स्मार्ट नागरिक का विजन लिए सामाजिक कार्यों में सक्रिय दीप जी प्रारम्भ से ही समाज सेवा व देश सेवा का जज्बा मन में रखते थे, इसी उद्देश्य से उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य भी किए हैं. उनके अनुसार शिक्षा के द्वारा ही एक बेहतर भारत के निर्माण में सहयोग किया जा सकता है.

इसके अतिरिक्त वह लोगों को उनकी शिक्षा के अनुकूल रोजगार प्रदान करने का भी कार्य करते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए उन्होंने बुक बैंक का आयोजन किया है. जिसमें बच्चों को किताबें दी जाती हैं, जिससे उनकी शिक्षा में बाधा उत्पन्न न हो सके. साथ ही वह अपने प्रयासों से नौजवानों को भी जागरूक करने का प्रयत्न कर रहें हैं, जिससे वह बिना दहेज़ के विवाह करें. इसके साथ ही वह वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं. जिसके अंतर्गत विभिन्न जगहों पर लोगों द्वारा वृक्ष लगाए जाते हैं.

प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
दीप जी के अनुसार उनके क्षेत्र में एक भी एकेडमिक सेंटर नहीं है, जिसके कारण बच्चे शिक्षा प्राप्त कर पाने में वंचित है. साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. जिसकी वजह से स्थानीय जनता को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में काफी कठिनाईयां होती हैं.
उनके अनुसार गंगा के किनारे काफी जमीन खाली पड़ी है, जिसका प्रयोग ऊर्जा के लिए किया जा सकता है पर प्रशासन इस
पर कोई गौर नही देती. इसीलिए वह इस क्षेत्र में भी कार्य करना चाहते हैं और इन सभी
समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने के लिए वह प्रयत्नशील भी हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
दीप जी के अनुसार वर्तमान सरकार
देश की उन्नति के लिए बेहतर योजनाएं व नीतियां लागू कर रही हैं. इसके बावजूद भी आज
हमारी कानून व्यवस्था काफी लचर है. उनका मानना है कि सरकार को शिक्षा व स्वास्थ्य
के क्षेत्र में भी कार्य करने चाहिए. जिससे देश के सभी नौजवानों को उनकी शिक्षा के
अनुकूल रोजगार के अवसर प्रदान हो सके.
उनके अनुसार यदि भारत को प्रगति के मार्ग की ओर बढ़ते हुए देखना है, तो हमें देश में युवाओं को उनके रूचि अनुसार क्षेत्र चुनने के प्रति जागरूक करना चाहिए. आज देश के विभिन्न अस्पतालों में डॉ. की कमी है. इस समस्या को गंभीरता से समझते हुए डॉ. की सीटें बढ़ानी चाहिए.

tag on profile.





