नाम – चौधरी ब्रहम प्रकाश सिंह
पद – विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) मनेर विधानसभा
(बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184872
बिहार के मनेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रहे चौधरी ब्रहम प्रकाश सिंह ने वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान मनेर की जीवराखन टोला कॉलोनी है. निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले ब्रहम प्रकाश सिंह ने मेरठ की शोमित यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की है और उनका आजीविका के रूप में उनका अपना व्यवसाय है.
मनेर विधानसभा की जानकारी
बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक मनेर विधानसभा पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत शामिल है. यहां सीडी ब्लॉक मनेर के साथ साथ सीडी ब्लॉक बिहटा की भी कुछ ग्राम पंचायत परिसीमन में जोड़ी गयी हैं. आनंदपुर, अमहारा, सदिसोपुर, बिहटा, बेला, नेओरा, श्री चांदपुर आदि जैसी 21 ग्राम पंचायतें मनेर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं. इस क्षेत्र में 2005 से लेकर 2015 तक राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि को विधायक के तौर पर चुना गया है.
एफिडेविट के अनुसार चौधरी ब्रहम प्रकाश सिंह की चल एवं अचल संपत्ति का ब्यौरा
चौधरी ब्रहम प्रकाश सिंह द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 3 लाख 50 हजार 552 रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें 25,000 रूपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में जमा राशि के तौर पर उनके पास यूबीआई बैंक, पीएनबी में 2 लाख, 10 हजार 470 रूपये जमा हैं. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के रूप में उनके पास 15 हजार जमा हैं. उनके पास 1 लाख के स्वर्ण आभूषण हैं. चौधरी ब्रहम प्रकाश सिंह के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.
tag on profile.





