नाम : चंद्रिका
प्रसाद उपाध्याय
पद : विधायक (भाजपा)
चित्रकूट विधानसभा (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड :
71184852
किसानों के हक़ के लिए संघर्ष करने वाले भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी राजनेता चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कन्नौज से मुख्य विकास अधिकारी पद सेवानिवृत्ति के पश्चात बुंदेलखंड को कर्मभूमि मानकर राजनीति में प्रवेश किया.

वर्तमान में वह भारतीय राजनीतिज्ञ के रूप में उत्तर प्रदेश की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीर सिंह को 26,936 मतों के भारी अंतर से हराया. उस विधानसभा चुनाव में चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को 90366 वोट मिले और वीर सिंह को 63430 वोट मिले.

साथ ही उन्होंने पीडीएस ऑफिसर और भाजपा के पुरोधा डॉ. मुरली मनोहर जोशी के साथ पीएस पद पर रहकर भी कार्य किया. किसानों के लिए संघर्ष करते हुए व सरल स्वाभाव के चलते उन्हें सरकार ने राज्यमंत्री का पद भी दिया.

मूल रूप से चित्रकूट सदर सीट के रसिन गांव के निवासी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है और वर्ष 1998 से 2004 तक वह मानव संसाधन मंत्री रहे डॉ मुरली मनोहर जोशी के पीएस भी रहे.

चंद्रिका प्रसाद सीडीओ पद से वर्ष 2010 में सेवानिवृत्त हुए. इसके बाद उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया और वर्ष 2010 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर संगठन को जिला स्तर पर उन्होंने मजबूती देने में लिए भरसक प्रयास किया. वर्ष 2012 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने विधायक पद का टिकट दिया परन्तु उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा.

इसके पश्चात उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति में सदस्य और बुंदेलखंड क्षेत्रीय समिति में उपाध्यक्ष बनाया. जमीन स्तर पर कार्य करने वाले चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आमजन के मध्य अपने सरल स्वभाव के चलते बेहद लोकप्रिय है. इसी के चलते वर्ष 2017 में विधायक चुने जाने के बाद संगठन ने उन्हें जिलाध्यक्ष का पद देने के साथ-साथ उन्हें विधानमंडल दल का सचेतक भी बनाया है.

गौरतलब है कि चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट जिले के अंतर्गत आती है. वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से यह 236वें स्थान पर है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख के ऊपर रही थी.

इस विधानसभा सीट में अभी तक सम्पन्न हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने ही जीत प्राप्त की है और वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की है.

tag on profile.





