नाम : चन्द्रदीप सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी (सीपीआई, एमएल) जगदीशपुर, भोजपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71186742
परिचय
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी चन्द्रदीप सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से भोजपुर जिले के अगिआंव बाज़ार थाना क्षेत्र के अगिगांव, जोबराडीह ग्राम के निवासी हैं. पेशे से कृषि और समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े चन्द्रदीप सिंह ने वर्ष 1973 में विक्रम गंज के अंजवित कॉलेज से इंटरमीडिएट की है.
जगदीशपुर विधानसभा की जानकारी
जगदीशपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है और यह अराह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है, जिसमें बरहारा, अर्राह, तरारी, संदेश, शाहपुर और अगियाओं (एससी) विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं. जगदीशपुर में सामुदायिक विकास खंड जगदीशपुर, ग्राम पंचायत आयार, पिरो कम्युनिटी विकास खंड के तर, धवरही जंगल महल, अकरुआ, कोथुआ, जमुओं, जितौरा जंगलमहल, ब्रावन, तिलथ, खाननिकला, राजेयन, अमेहटा, कत्रीयण, लहथन, अगियोन और नायका टोला जंगलमहल प्रखंड आते हैं.
एफिडेविट के अनुसार चन्द्रदीप सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाली चन्द्रदीप सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1,21,877 रुपए कुल चल संपत्ति है. उनके नाम पर पीएनबी और मध्य बिहार ग्रामीण बैंक अगिगांव में 69,477 रुपए जमा है. वहां के रूप में उनके पास एक 2010 मॉडल की मोटर साइकिल है, जिसकी कीमत 36,400 रूपये है. इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 16,000 के स्वर्ण और चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार चन्द्रदीप सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार चन्द्रदीप सिंह और उनकी पत्नी के नाम पर दो कृषि भूमि हैं, जिनका कुल मूल्य 23,00,000 रूपये है. इसके अलावा उनके नाम पर एक आवासीय बिल्डिंग है, जिसकी कीमत 12,00,000 रूपये है.