नाम – चंद्रदेव विश्वकर्मा
पद – विधायक प्रत्याशी (आरपीआई) मनेर विधानसभा
(बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184876
बिहार के मनेर
विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रहे चंद्रदेव विश्वकर्मा ने वर्ष 2015 में
हुए बिहार विधानसभा चुनावों में भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले
हैं और उनका निवास स्थान पुरुषोत्तम पेनाठी में आने वाला मुस्ताफुर गांव है.
आरपीआई से चुनाव लड़ने वाले चंद्रदेव विश्वकर्मा खेती-किसानी से जुड़े हुए हैं और
साथ ही उप सरपंच भी हैं. उन्होंने विश्वकर्मा हाई स्कूल से दसवीं तक शिक्षा
प्राप्त की है.
मनेर विधानसभा की जानकारी
बिहार के 243
विधानसभा क्षेत्रों में से एक मनेर विधानसभा पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
के अंतर्गत शामिल है. यहां सीडी ब्लॉक मनेर के साथ साथ सीडी ब्लॉक बिहटा की भी कुछ
ग्राम पंचायत परिसीमन में जोड़ी गयी हैं. आनंदपुर, अमहारा, सदिसोपुर, बिहटा, बेला, नेओरा, श्री चांदपुर आदि जैसी 21 ग्राम पंचायतें मनेर विधानसभा
क्षेत्र का हिस्सा हैं. इस क्षेत्र में 2005 से लेकर 2015 तक राष्ट्रीय जनता दल के
प्रतिनिधि को विधायक के तौर पर चुना गया है.
एफिडेविट के अनुसार चंद्रदेव विश्वकर्मा की चल संपत्ति का ब्यौरा
चंद्रदेव विश्वकर्मा
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1 लाख 55 हजार 523 रूपये की चल संपत्ति
है, जिसमें 65,000 रूपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में जमा राशि के तौर पर उनके और उनकी पत्नी के नाम पर
पंजाब नेशनल बैंक और एसबीआई 2 हजार 23 रूपये जमा हैं. उनकी पत्नी के पास 25 हजार
के स्वर्ण आभूषण हैं. इसके अतिरिक्त चंद्रदेव विश्वकर्मा के नाम पर एक 63 हजार
रूपये की ग्लैमर मोटर साइकिल है.
एफिडेविट के अनुसार चंद्रदेव विश्वकर्मा की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार चंद्रदेव विश्वकर्मा के नाम पर 82 लाख रूपये की कृषि भूमि और पैत्रक संपत्ति के रूप में मिली भूमि है, जिसका मूल्य 10 लाख रूपये है. इस प्रकार उनकी कुल अचल संपत्ति 92 लाख रूपये है.
tag on profile.





