नाम : चंद्र भूषण कुमार
पद : विधायक प्रत्याशी (एसएचएस) वारिसनगर,
समस्तीपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71186302
वारिसनगर विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी चंद्र भूषण कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए
विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के
मधुटोल ग्राम, जहाँगीरपुर कोडिया के रहने
वाले हैं. उन्होंने वर्ष 2011 में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा से इंटर
तक पढाई की है.
वारिसनगर विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
समस्तीपुर जिले में आने वाला वारिसनगर विधान सभा क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए संसदीय
और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के वारिसनगर और खानपुर सामुदायिक विकास खंड; और शिवाजी नगर सीडी ब्लॉक की मधुरपुर, रहतौली, दहियार रन्ना, परसा, भटौरा और डुमरा मोहन
ग्राम पंचायत इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल
मतदाताओं की संख्या 2,44,018 है.
एफिडेविट के अनुसार चंद्र भूषण कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले चंद्र
भूषण कुमार के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 25,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 1,12,109 रुपए जमा
है. वाहनों में उनके पास जेसीबी और कार है, जिसकी कीमत 49,57,208 है. इसके अलावा चंद्र भूषण कुमार व उनकी पत्नी के पास 2,70,000 के स्वर्ण
व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार चंद्र भूषण कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार चंद्र भूषण कुमार के नाम पर मौजा मखुएं में 1 बीघा कृषि भूमि
है, जिसका मूल्य एफिडेविट में
नहीं दर्शाया गया है. इसके अलावा मौजा रंजीतपुर में गैर कृषि भूमि भी चंद्र भूषण
कुमार के नाम पर है, जिसका मूल्य 7,50,000 है. इसके
अतिरिक्त मौजा मधुटोल में 1200 स्क्वायर फीट में आवासीय भूमि भी उनके नाम पर है,
जिसकी कीमत 3,50,000 है.