नाम
- बुद्धिपाल प्रजापति
पद
- भाजपा पार्षद, डिप्टी मेयर, कंधारी बाजार वार्ड - 58 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड - 71183998
परिचय
बुद्धिपाल प्रजापति अयोध्या के कंधारी बाज़ार वार्ड से पार्षद के रूप में भाजपा के बैनर तले कार्यरत हैं. उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के साथ साथ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी एवं आईआईटी से डिप्लोमा किया है और जीविका के आधार के तौर पर उनका स्वयं का डाइगनोस्टिक सेंटर भी है. राजनैतिक क्षेत्र के अंतर्गत वह भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत एक कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए जनकल्याण कार्यों में भी संलग्न रहते हैं. हाल ही में उन्हें अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत डिप्टी मेयर के रूप में भी मनोनीत किया गया है।

राजनीतिक
जीवन
सामाजिक
हित से जुड़े कार्यों को पूर्ण करने के उद्देश्य से भाजपा से जुड़े बुद्धिपाल प्रजापति ने 7-8
वर्ष पूर्व ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी ज्वाइन की है और यहीं से अपने
राजनीतिक सफ़र की शुरुआत की.
राजनीति में आने का उनका प्रमुख कारण स्थानीय निगम पार्षद द्वारा जनविकास कार्य उचित प्रकार से नहीं करा पाना रहा है, जिसके चलते मन में आए असंतोष के भाव से उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को समझा और निश्चय किया कि यदि क्षेत्रीय विकास करना है तो स्वयं राजनीति का हिस्सा बनना होगा और भ्रष्ट तंत्र से लड़ने के लिए यही सबसे बेहतर विकल्प भी है.

इसके
उपरांत वर्ष 2017 में उनके प्रयासों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा दिए जा रहे सहयोग को देखते हुए पार्टी ने उन्हें पार्षद पद का टिकट दिया, जिस पर चुनाव लड़कर उन्होंने जीत हासिल की.
क्षेत्रीय
समस्याएं
स्थानीय समस्याओं में बुद्धिपाल प्रजापति सबसे बड़ी समस्या अपने क्षेत्र में एक बड़े खुले नाले को मानते हैं, जिसके कारण क्षेत्रीय निवासियों को बहुत सी परेशानियों जैसे पालतू पशुओं का उसमें गिरकर घायल हो जाना, बीमारियों का डर बने रहना, विषैले सरीसृपों का निकल आना एवं दुर्घटना की आशंका बने रहना आदि का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इस नाले की सफाई पर सरकार का अत्याधिक पैसा भी खर्च होता है.

इस
समस्या के निवारण के लिए पार्षद ने जलबोर्ड के अधिकारियों से भी शिकायत की है और आवेदन पत्र
भी सौंपा है.
प्रमुख
विकास कार्य
बुद्धिपाल प्रजापति के अनुसार उन्होंने अपने वार्ड में सभी गलियों में इंटरलॉकिंग करा दी है, साथ ही मार्ग प्रकाश की बेहतर व्यवस्था कराने के लिए सभी इलेक्ट्रिक पोल्स पर लाइट्स लगवा दी हैं. इसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिस पर भी निकट भविष्य में कार्य आरंभ कर दिया जाएगा.

राष्ट्रीय
मुद्दों पर राय
वर्तमान में धारा 370 को हटाये जाने को बुद्धिपाल प्रजापति सरकार की सबसे बड़ी सफलता मानते हैं, साथ ही आज जीडीपी के गिरते स्तर को भी एक गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे के रूप में देखते हैं, किन्तु उनका मानना है कि सरकार इस दिशा में भी अवश्य ही निर्णायक फैसले लेते हुए जीडीपी में सुधार लाएगी.
tag on profile.





