नाम – बृजराज कुंवर श्रीवास्तव
पद – पार्षद (भाजपा), वार्ड – 24, हबीबपुरा, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ कर सेवा कार्य कर रहे बृजराज कुंवर श्रीवास्तव एक सामाजिक व राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं. बृजराज जी वाराणसी (उ.प्र.) के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में वाराणसी के ही वार्ड – 24, हबीबपुरा से बतौर पार्षद वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने एम.ए. से परास्नातक किया हुआ है. बृजराज जी के पिता जी भी भाजपा में रह चुके हैं तथा वह भाजपा के मंडल अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं. अपने पिता जी से ही प्रेरित होकर बृजराज जी भी इस पार्टी से जुड़ें.
राजनीतिक पदार्पण –
बृजराज जी के मुताबिक, वह शुरू से ही संघ के संपर्क में रहे हैं. इसके बाद 2012 में उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा तथा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बनें. उन्होंने कई वर्षों तक पार्टी के लिए बतौर कार्यकर्ता कार्य किया. उनकी लगन व मेहनत को देखते हुए 2017 में भाजपा ने उन्हें पार्षदी का टिकट दिया.
वहीं चुनाव लड़ने के प्रश्न पर उनका कहना है कि वह शुरू से ही अपने क्षेत्र की
समस्याओं को देखते आ रहे हैं तथा उनके मन में हमेशा से ही क्षेत्र तथा
क्षेत्रवासियों के लिए कुछ बेहतर करने की भावना रही हैं. इसी उद्देश्य व भावना के
साथ उन्होंने राजनीति में कदम रखा तथा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, जिसमें उन्हें
सफलता भी हासिल हुई.
क्षेत्रीय मुद्दे व प्रमुख कार्य –
अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर बृजराज जी का कहना है कि उनके वार्ड में सीवर की काफी समस्या थी, किन्तु पार्षद चुने जाने के बाद से उन्होंने सीवर की 70-80 प्रतिशत समस्या समाप्त कर दी है. इसके अलावा वह वार्ड की स्वच्छता को लेकर भी काफी सक्रिय हैं तथा वार्ड में विकास कार्य निरंतर जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
बृजराज जी के अनुसार, वर्तमान में देश में बेरोजगारी सबसे गंभीर मुद्दा है. युवाओं के लिए पर्याप्त नौकरियां न होने से वह काफी परेशान हैं और इधर- उधर भटक रहे हैं, जो कि चिंतनीय है.