नाम : बृजेश पांडे
पद : सभासद, वार्ड 17 मोतीनगर, उन्नाव,
नवप्रवर्तक कोड़ :
परिचय
श्री बृजेश उन्नाव के मोतीनगर वार्ड 17 से सभासद के रूप में भाजपा के बैनर तले कार्यरत हैं. राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं होने पर भी उनका रुझान इस क्षेत्र की ओर प्रारंभ से था, जिसके चलते उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से राजनीति में पदार्पण किया. इनके बाबा एवं पिता सरकारी कर्मचारी रहे हैं, किन्तु उन्होंने स्वेच्छा से समाज की अगुवाई का मार्ग चुना.
राजनीतिक जीवन
वर्ष 1990 से राजनीति में औपचारिक रूप से कदम रखते हुए श्री बृजेश सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों से प्रेरित होकर संगठन का हिस्सा बनें और पार्टी प्रवक्ता के रूप में कार्य किया, साथ ही इसी वर्ष उन्हें नगर कार्यकारिणी मंत्री का पदभार भी सौंपा गया.
वर्ष 1992 में वह भाजपा युवा मोर्चा में भी प्रवक्ता रहे. पार्टी में निरंतर प्रगति करते हुए वर्ष 1995 में उन्हें युवा मोर्चा अध्यक्ष का
पद भी प्राप्त हुआ. इसके उपरांत उन्होंने पार्टी प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं
दी.
स्थानीय विकास की मंशा से उनकी पत्नी ने भी पार्षद पद हेतु चुनाव में भागीदारी की और वर्ष 2012-17 तक के अपने कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्य करवायें. वर्तमान में वर्ष 2017 के चुनावों में श्री बृजेश विजय प्राप्त कर मोतीनगर वार्ड से सभासद के पद पर कार्य कर रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
श्री बृजेश के अनुसार वर्तमान में उनके क्षेत्र में केवल पेयजल से जुड़ी समस्या है, उसके अतिरिक्त सभी समस्याओं पर वह विगत सात वर्षों में काफी विकास कार्य करा चुके हैं. साथ ही क्षेत्र में जो भी छोटी-छोटी समस्याएं हैं उन पर विकास कार्य निरंतर चलता रहता है.
संपन्न विकास कार्य
सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि के पद पर रहते हुए श्री बृजेश ने सड़क, पेयजल, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं, विद्युतीकरण इत्यादि की दिशा में कार्य कराया है. उनके कार्यकाल के दौरान मोती नगर में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र भी खोला गया. विगत कार्यकाल के दौरान उनके वार्ड में बिजली के पांच ट्रांसफार्मर लगाये गए, साथ ही अब तक क्षेत्र में 15-16 बड़ी सड़कों का भी निर्माण कराया गया.
इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय जनता को पेयजल की समस्या से निजात दिलवाने के लिए उन्होंने वार्ड में बहुत से टयूबवेल लगवाए और वर्तमान में बड़े टयूबवेल लगवाने का उनका प्रयास सतत रूप से जारी है.