नाम : बृजेश कुमार प्रजापति
पद : विधायक (भाजपा) तिंदवारी, बाँदा (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184723
श्री ब्रजेश कुमार प्रजापति भारतीय राजनीतिज्ञ के रूप में बाँदा जिले के तिंदवारी विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के जाने माने राजनेता ब्रजेश कुमार प्रजापति ने वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी के जगदीश प्रसाद को 37,407 वोटों के भारी अंतर से हराया.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बाँदा जिले के जरी ग्राम में जन्में ब्रजेश कुमार प्रजापति ने अपनी आरंभिक शिक्षा बाँदा से ही पूर्ण की है, इसके साथ ही उन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ एल.एल.बी की डिग्री भी ली है.
ज्ञातव्य है कि तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 232वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख, 81 हजार के लगभग रही, जिसमें वर्तमान में वृद्धि हो चुकी है.
विगत तीन बार सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में तिंदवारी विधानसभा से दो बार समाजवादी प्रत्याशी ने सफलता प्राप्त की है और एक बार कांग्रेस प्रत्याशी ने इस विधानसभा से जीत प्राप्त की है.
तिंदवारी विधानसभा सीट वर्ष 1974 में अस्तित्व में आई थी. यह अधिकतर दलित, निषाद व क्षत्रिय बाहुल्य क्षेत्र है. यह सीट बाँदा सदर के अंतर्गत आती थी, जिसे बाँदा सदर से अलग कर दिया गया और वर्ष 1974 में सीट से पहली बार भारतीय जनसंघ से जगन्नाथ सिंह से सफलता प्राप्त की थी. इसके बाद 1980 में कांग्रेस से शिवप्रताप सिंह ने भी इसी सीट से विजय हासिल की थी.
यदि देखा जाए तो 14वीं विधानसभा यानि वर्ष 2002 में तिंदवारी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विशम्बर प्रसाद ने सफलता प्राप्त की, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विवेक कुमार को हराया था. उस समय विशम्बर प्रसाद ने 42,096 वोट प्राप्त किए तथा विवेक कुमार सिंह ने 39,180 मत प्राप्त किए थे.
कुछ ऐसा ही 15वीं विधानसभा चुनाव में देखने को मिला, उस समय भी समाजवादी पार्टी के विशम्बर प्रसाद ने जेएम पार्टी के दलजीत को हराया था और बसपा प्रत्याशी शंकर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था.
16वीं विधानसभा के दौरान दलजीत सिंह ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की, जिसका उन्हें फायदा मिला और उन्होंने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता विशम्बर प्रसाद को हराते हुए सफलता प्राप्त की.