नाम : बृजेश चंद्र श्रीवास्तव
पद : पार्षद (भाजपा), हुकुलगंज, वार्ड-5, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड : 71183935
परिचय
वाराणसी से पार्षद के पद पर कार्य कर रहे बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने अपनी आरम्भिक शिक्षा वाराणसी से ही पूरी की है, इसके साथ-साथ उन्होंने स्नातक और एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की है. उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत कर दी थी. जनहित के कार्यों में अपना योगदान अंकित कराने के उद्देश्य से बृजेश चंद्र ने राजनीति में प्रवेश किया था. वर्तमान में वह वार्ड-5, हुकुलगंज से पार्षद हैं और सामाजिक व स्थानीय विकास कार्यों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
कॉलेज के समय से ही बृजेश चंद्र ने राजनीति और समाज से जुड़ कर कार्य करने आरंभ कर दिए थे. वह पूर्वांचल विद्यालय छात्र महासंघ के सदस्य भी रहे हैं. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी ज्वाइन की और यहीं से उनके राजनीतिक सफ़र की शुरुआत हुई. उन्होंने इस पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. वह महामंत्री, विधायक व सलाहकार भी रहे हैं. दो बार कांग्रेस से चुनाव लड़ने के बाद उन्होंने टिकट न मिलने पर निर्दलीय भी चुनाव लड़ा और सफलता प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की.
सामाजिक अगुवाई
बृजेश चंद्र का रुझान आरंभ से ही समाज सेवा में रहा है. अपने क्षेत्र की बढती समस्याओं को देखते हुए उन्होंने राजनीति को समस्याएं दूर करने का बेहतर जरिया माना और उन्होंने इस क्षेत्र में प्रवेश किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
स्थानीय पार्षद के अनुसार उनका क्षेत्र घनी आबादी वाला है, जिसके कारण यहां समस्याएं भी अधिक है. वार्ड में जलनिकासी से जुडी समस्याएं काफी अधिक हैं. साथ ही यहां की जनता सफाई को लेकर बिलकुल भी जागरूक नही है. क्षेत्र में जेल होने के कारण वहां का कचरा भी लोग यहां लाकर डाल देते हैं. सफाई होने के बाद भी लोग जगह-जगह कूड़ा-कचरा फैलाते रहते हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड में एक प्राइमरी पाठशाला भी थी, जिसे बंद करा दिया गया है. पार्षद द्वारा उस विद्यालय को दुबारा खुलवाने के प्रयास जारी है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत बृजेश चंद्र ने सबसे पहले क्षेत्र में स्थित चमड़ाघर कारखानें को बंद कराया, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को भयंकर दुर्गंध के बीच रहने रहना पड़ता था. इसे वह अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की बदतर हालत में पड़ी कच्ची गलियों का निर्माण कराया, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा हो सकें. इसके उन्होंने पूरे वार्ड में प्रकाश की व्यवस्था कराई.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर वह बढ़ती महंगाई को प्रमुख मुद्दा मानते हैं. जिन पर वह समझते हैं सरकार को सोचना चाहिए. इसके अतिरिक्त अन्य मुद्दों पर वर्तमान सरकार बेहतर कार्य कर रही है.