नाम- ब्रजमोहन सिंह
पद- विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय), सरोजिनी नगर विधानसभा, लखनऊ
नवप्रर्वतक कोड- 71187086
परिचय-
25 से अधिक वर्षो तक अपना जीवन राजनीति में देने वाले ब्रजमोहन सिंह सरोजनी नगर विधानसभा से जनता की मदद करने उतरे है. इनका जन्म किसान परिवार में हुआ था. अपने छात्र जीवन से ही ये समाजवादी पार्टी से जुड़े थे. कई विकास कार्य किए पर समाजवादी पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण अपनी अलग राह बनाई. सरोजनी नगर विधानसभा में कई विकास कार्य भी किए. जनता के विकास की बात सुनने के लिए जब कोई नेता नहीं मिला, और प्रयास करने पर अध्यक्ष भी नहीं मिले तब से ही पार्टी से अलग होने का विचार कर लिया.
विधानसभा की जानकारी-
- सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है।
- ये विधानसभा लखनऊ जिले में स्थित है और 403 क्षेत्रों में से एक है।
- 2017 के चुनाव में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थी।
राजनीतिक पर्दापण-
ब्रजमोहन सिंह इस समय निर्दलीय से सरोजनी नगर वासियों के लिए विकास कर रहे है. किसान परिवार में जन्म लेने की वजह से निम्न वर्ग की समस्या को अच्छी तरह से जानते है, यही वजह थी राजनीति में प्रवेश करने की. ब्रजमोहन सिंह 2 वर्षो से समाजवादी पार्टी से अलग आम जन के लिए तमाम कार्य करने में लगे है.
सामाजिक अगुवाई-
समाज सेवा व निम्न वर्ग के लोगो के कार्यों से जुड़ने के लिए राजनीति में आए ब्रजमोहन सिंह का मानना है कि, प्रशासन अगर सही नीति से काम करता तो आज देश की ये स्थिति नहीं होती. जो गांव में रह रहे लोग है, उनके लिए सरकारी राशन उनका सहारा है. जो लोग आज बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या कर लेते हैं उसमें उनका क्या कसूर. ऐसे लोगो की मदद करने की जगह नेता लोग अपना विकास करते है.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं-
ब्रजमोहन सिंह के अनुसार सरोजनी नगर की सबसे बड़ी और अहम समस्या है, भूमाफिया लोगो का होना. किसी की भी जमी़न हो, उस पर कब्जा कर लेते है. अगर पुलिस के पास जाओ तो वे खुद उनसे मिले होते है. पुलिस भ्रष्ट है, तभी तो अपराध औऱ बढ़ रहे हैं . इसके अलावा सड़क, पानी, नाली, सीवर इन सब दिक्कतों से सरोजनी की जनता को जूझना पड़ रहा है, नेता लोग अपने खास लोगो के रहने के स्थान को विकसित करते है बाकी जगहों से कोई मतलब नहीं रखते. ब्रजमोहन सिंह का कहना है की इस स्तिथि में सुधार कर सब जनता के लिए समान कार्य करना हैं.
जनता के लिए-
ब्रजमोहन सिंह जी का मानना है कि जो तुमको सम्मान दे और तुम्हारा कार्य करे तुम उसको ही अपने क्षेत्र का नेतृत्व करने का अवसर दें. जो विकास की पथ पर चले, न कि अपराधियों का सहयोग करे.
To know the latest research contributions or opinions from {{ userprofilemodel.curruser.first_name }} {{ userprofilemodel.curruser.last_name }} or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.