नाम : बिलाल अंसारी
पद : वाराणसी, वार्ड 87 आगागंज, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183900
परिचय
मूल रूप से वाराणसी के
निवासी बिलाल अंसारी जी काफी वर्षों से समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. युवावस्था
से ही उन्होंने समाज के साथ जुड़कर कार्य करना आरंभ कर दिया था, जिसके चलते उनके मन में समाज सेवा की ओर सदैव से ही रुझान रहा है.
राजनीतिक पर्दापण
हाईस्कूल तक शिक्षा
प्राप्त बिलाल जी ने वंचितों और असहाय वर्ग के लिए सेवाभाव के चलते आगागंज क्षेत्र में एक लोकप्रिय जन प्रतिनिधि के रूप
में अपनी पहचान कायम की. उनक पत्नी नूरजहां परवीन वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के
टिकट पर महिला सीट से पार्षद हैं तथा बिलाल जी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में उनके
कार्यों में सहयोग दे रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
बिलाल जी के अनुसार उनके
क्षेत्र में बहुत सारी मूलभूत समस्याएं हैं, जिन पर वह कार्य करना चाहते
हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र की मुख्य गलियों व सड़कों की बदतर हालत की है. उनके
अनुसार क्षेत्र में 4 इंच की सीवर लाइन डाली हुई है, जो की 40-45
वर्ष पुरानी है. बढ़ती आबादी के साथ आज नई सीवर लाइन डालना समय की मांग है. जिस पर
कार्य होना बेहद जरूरी है.
संपन्न विकास कार्य
बिलाल जी के अनुसार उनके क्षेत्र
में तक़रीबन 10,000 की आबादी के रहवास पर
मात्र 4 सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था है. जिसके चलते क्षेत्र में समय से सफाई नही
हो पाती. इस समस्या से आमजन को निज़ात दिलाने के ध्येय से उन्होंने नगर अयुक्त से
बात कर अपने क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़वाई. बिलाल जी के प्रयासों
से आज क्षेत्र में 8 सफाई कर्मचारी समय से मौजूद होते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
बिलाल जी का मानना है कि वर्तमान के राष्ट्रीय परिदृश्य को देखते हुए उनके अनुसार आज सरकार को सबका साथ-सबका विकास की केवल बात ही नही अपितु उसे अमल में भी लाना चाहिए और समाज को भी एकसाथ लेकर चलना चाहिए, तभी देश उन्नति कर पाएगा.