नाम : बिलाल अहमद
पद : पार्षद, वार्ड-86, जमालुद्दीनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183899
परिचय
बिलाल अहमद जी जमालुद्दीनपुर,
वाराणसी से पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. युवावस्था से ही राजनीति में सक्रिय बिलाल
जी ने इंटर तक की शिक्षा ग्रहण की है. राजनीति के माध्यम से क्षेत्र के विकास
कार्य करने के साथ ही वह जनकल्याण के कार्यों में भी संलग्न रहते हैं.
राजनीतिक पर्दापण
लोकहित के कार्यों के
साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े बिलाल जी ने सर्वप्रथम नगर निगम से पार्षदीय पद
के लिए चुनाव में भागीदारी ली और विजय प्राप्त की. आरंभ से ही राजनीति व सामजिक
कार्यों में सक्रिय रहते हुए बिलाल जी ने लोगों के मध्य रहकर तथा उनकी समस्याओं को
दूर करते हुए अपनी पहचान बनाई.
सामाजिक अगुवाई –
आजीविका के साधन के रूप
में उनका स्वयं का व्यापार भी है. इसके साथ ही उनकी आरंभ से ही सामाजिक कार्यों
में रूचि रही है. उन्होंने सदैव से ही राजनीति को समाज के लोगों की समस्याओं को
सुलझाने का जरिया समझा है. इसीलिए उन्होंने राजनीति के मार्ग का चयन किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
बिलाल जी के अनुसार उनके
क्षेत्र में गंदगी की सबसे बड़ी समस्या है. जिसके कारण आमजन को काफी परेशानियों से
जूझना पड़ता है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में शिक्षा का भी काफी अभाव है. जिससे क्षेत्र के विकास में बाधा उत्पन्न होती है..
संपन्न विकास
कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत
बिलाल जी ने सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य कराया. जिससे आमजन को आने-जाने में
कोई बाधा न हो. इसके अतिरिक्त उन्होंने जलभराव की समस्या से स्थानीय निवासियों को
निज़ात दिलाने के उद्देश्य से सीवर की उचित व्यवस्था करायी.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
राष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान में शिक्षा व जनसंख्या देश की मुख्य समस्या है, जिन पर वह समझते हैं, जल्दी कार्य होना चाहिए. उनके अनुसार जनसंख्या के कारण बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होती है. यदि यह समस्याएं समाप्त हो जाए तो निश्चित रूप से देश उन्नति के शिखर पर अग्रसर होगा.