नाम – भोट चतुर्वेदी
पद - विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण)
नवप्रवर्तक कोड – 71186926
परिचय-
1. नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी भोट चतुर्वेदी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी.
2. पता:- वार्ड न. 1, शांति नगर, चीनी मिल रोड, नरकटियागंज, पश्चिमी चंपारण, बिहार - 845455
3. शिक्षा:- पोस्ट ग्रेजुएट (संस्कृत), पोस्ट ग्रेजुएट (हिंदी), बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
नरकटियागंज विधानसभा की जानकारी
1. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में आने वाला नरकटियागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वाल्मीकि लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.
2. यह क्षेत्र सामुदायिक विकास खंड नरकटियागंज और लौरिया सामुदायिक विकास खंड के कुछ ग्राम पंचायत क्षेत्रों से मिलकर बना है.
3. वर्ष 2015 में यहां हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के विनय वर्मा ने बीजेपी की रेणु देवी को हराया था.
चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले भोट चतुर्वेदी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास :-
कुल धनराशि 5,09,000 रुपये दर्शाए गए, जिसमें:-
- 71,000 रूपये (नकद धनराशि)
- 38,000 रूपये (बैंकों मैं)
- 2,50,000 रूपये (वाहन)
- 1,50,000 रूपये (60 ग्राम सोना)
अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार भोट चतुर्वेदी के पास :-
कुल अचल संपत्ति 26,71,000 दर्शायी गयी, जिसमें:-
- 12,00,000 रूपये ( कृषि भूमि)
- 14,71,000 रूपये (आवासीय भूमि)
tag on profile.





