नाम – भईया लाल यादव
पद – पार्षद (सपा),
मध्यमेश्वर वार्ड 50 (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
अत्यन्त साधारण परिवार से आकर एक जनप्रतिनिधि के रूप में समाज की सेवा कर रहे भईया लाल यादव एक सामाजिक व राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं. भईया लाल यादव समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं. वह एक स्वच्छ छवि वाले नेता हैं, जिसके चलते दो बार वाराणसी जिले से सपा के क्षेत्रीय पार्षद चुने जा चुके हैं. वर्तमान में भी वह जिले के वार्ड – 50 मध्यमेश्वर से पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. पारिवारिक परिस्थितियां अनुकूल न होने के कारण भईया लाल यादव अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर सके. बावजूद इसके वह समाज से जुड़कर कार्य करते रहे, जिसके परिणामस्वरूप आज उन्हें क्षेत्र की जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त है.
क्षेत्रीय मुद्दें –
भईया लाल यादव के मुताबिक, उनके वार्ड में सीवर व पानी की समस्या बेहद गंभीर है. वहीं चौका, सड़कें भी उखड़ी पड़ी हुई हैं. जिले की मुख्य सड़कों पर विकास दिखाई देता है, किन्तु छोटी- छोटी गलियों की स्थिति बेहद खराब है. इसके अलावा सदन से पार्षदों के लिए 25- 25 लाख रुपए का बजट पास हुआ, किन्तु अभी तक पार्षदों तक पहुंच नहीं पाया है, जिसके चलते ज्यादातर कार्य रूके हुए हैं.
प्रमुख कार्य –
अपने कार्यकाल में अब तक कराए गए प्रमुख कार्यों पर भईया लाल यादव का कहना है कि उन्होंने कई सड़कों, नालियों का निर्माण व गलियों का विकास कराने का कार्य किया है. इसके अलावा अपने स्तर से छोटे – मोटे कार्य कराते रहते हैं. भईया लाल यादव के अनुसार, उन्होंने अब तक जो भी कार्य कराए हैं, वो सपा सरकार में ही हुए हैं. वर्तमान में फंड की कमी के चलते कोई भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर
विचार –
वर्तमान परिदृश्य में देश के प्रमुख मुद्दों पर भईया लाल यादव का कहना है कि सरकार की कठिन नीतियों से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जीएसटी से व्यापार पर काफी भार बढ़ रहा है तथा कई उद्योग व फैक्टियां बंद भी हो रही हैं, जो कि रोजगार व अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से चिंतनीय मुद्दा है.