नाम : भगवती
प्रसाद श्रीवास्तव
पद : विधायक प्रत्याशी
(सीपीआई) बक्सर विधानसभा (बक्सर)
नवप्रवर्तक कोड : 71185159
बक्सर विधानसभा क्षेत्र से
विधायक प्रत्याशी भगवती प्रसाद श्रीवास्तव ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से बक्सर जिले के बरी टोला, बक्सर के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1969 में धनसोई
स्थित गांधी स्मारक हाई स्कूल से मैट्रिक की तक शिक्षा प्राप्त की है.
बक्सर विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार
विधानसभा के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक बक्सर विधानसभा क्षेत्र बिहार के
अंतर्गत शामिल है. यह बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस
निर्वाचन क्षेत्र में बक्सर जिले के बक्सर और चौसा ब्लॉक शामिल हैं. वर्ष 1951 में
इस विधानसभा क्षेत्र में प्रथम बार चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस पार्टी
से लक्ष्मीकांत तिवारी ने सफलता प्राप्त की थी. बक्सर विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने ही सफलता प्राप्त की है.
एफिडेविट के अनुसार
भगवती प्रसाद श्रीवास्तव की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले भगवती प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा दिए गए
एफिडेविट के अनुसार उनके पास 55,000 रूपये की नकद
संपत्ति है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा राशि 33,915 रुपए है. 25,000 रुपए की भगवती प्रसाद श्रीवास्तव ने पोस्टल सेविंग कराई
हुई है. वाहनों में उनके पास बोलेरो कार है, जिसका मूल्य 1,75,000 है. भगवती
प्रसाद श्रीवास्तव व उनकी पत्नी के पास 64,000 के स्वर्ण व
चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार भगवती प्रसाद श्रीवास्तव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में भगवती प्रसाद श्रीवास्तव के नाम पर 0.15625 एकड़ कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 35,00,000 है. इसके अतिरिक्त 1056 वर्ग फीट की उनके नाम पर आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 20,00,000 है.
tag on profile.





