नाम - भगवती प्रसाद सागर
पद - विधायक, बिल्हौर विधानसभा, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड - 71184500
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक श्री भगवती प्रसाद सागर उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा सदस्य के रूप में बिल्हौर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वर्ष 2017 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के श्री कमलेश चंद्र दिवाकर को 31166 वोटों से मात दी और बिल्हौर विधानसभा सीट पर विजय प्राप्त की.

पेशे से वकील श्री भगवती प्रसाद सागर मूलतः उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 28 मई, 1955 को जन्में थे. उन्होंने स्नातक करने के साथ-साथ एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की. छात्र जीवन से ही राजनीति में प्रवेश वाले श्री भगवती प्रसाद सागर ने समाज सेवा के उद्देश्य से राजनीतिक क्षेत्र का चयन किया था.

राजनीति की शुरुआत करते हुए उन्होंने वर्ष 2007 में बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की और झाँसी जिले के मऊरानीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बसपा की ओर से चुनाव में भागीदारी ली और विधायक बनें. बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने उन्हें इस जीत के बाद बसपा सरकार में मंत्री भी नियुक्त किया.

भारतीय जनता पार्टी की लहर को देखते हुए श्री भगवती प्रसाद सागर भाजपा से जुड़ और वर्ष 2017 में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की सहभागिता में विधानसभा चुनावों में उन्होंने उत्तर प्रदेश बिल्हौर सीट पर चुनावी नामांकन भाजपा के टिकट से किया और विधायक चुने गए.
tag on profile.





