नाम : बसावन प्रसाद
भगत
पद :
विधायक प्रत्याशी (सपा) साहेबगंज (मुजफ्फरपुर)
नवप्रवर्तक
कोड : 71185979
साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी
बसावन प्रसाद भगत ने वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से वैशाली जिले के
मंसूरपुर ग्राम के रहने वाले
हैं. उन्होंने वर्ष 1995 में लालगंज के अवध बिहारी सिंह कॉलेज से इंटर तक शिक्षा
प्राप्त की.
साहेबगंज
विधानसभा की जानकारी
मुजफ्फरपुर जिले के
अंतर्गत आने वाला साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में संसदीय और विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार साहेबगंज सामुदायिक विकास खंड, अनादपुर खारौनी, बहदीनपुर, बैजलपुर, चक्की सुहागपुर, चंदकेवारी, देवरिया पूर्व, देवरिया पश्चिम, धरफरी, फतेहाबाद, ग्यारसपुर, जाफरपुर, जयमल डुमरी, कटारू, खुटाहिन, मोहब्बतपुर, मोहजम्मा, नेकनामपुर, पांडेय, ऊधमपुर, उधमपुर, पारो सीडी ब्लॉक की
पंचायतें इत्यादि के सम्मिश्रण से मिलकर बना है.
इस विधानसभा क्षेत्र में
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में राजद से राम विचार राय ने भाजपा
प्रत्यशी राजू कुमार सिंह को हरा कर सफलता प्राप्त की थी. साहेबगंज विधानसभा में
कुल मतदाताओं की संख्या 4,84,149 है.
एफिडेविट
के अनुसार बसावन प्रसाद भगत की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले बसावन प्रसाद भगत के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 68,000 रुपए की नकद संपत्ति है. साथ ही विभिन्न बैंकों में जमा उनकी धनराशि 10,15,000 है. वाहनों में उनके पास इनोवा, जिप्सी, क्वालिस कारें हैं, जिनकी कीमत 29,14,000 है. इसके अतिरिक्त बसावन प्रसाद भगत व उनकी पत्नी के पास 1,43,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार बसावन प्रसाद भगत की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार बसावन प्रसाद भगत व उनकी पत्नी के नाम पर मंसूरपुर बागड़ी में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 91,00,000 है. इसके अलावा बसावन
प्रसाद भगत व उनकी पत्नी के नाम पर पटना
हाजीपुर व पटना पटेल नगर में गैर कृषि भूमि भी है, जिसकी कीमत 99,00,000 है.
tag on profile.





