समाजवादी पार्टी के एक अनुभवी व प्रभावशाली राजनेता माने जाने वाले श्री सर्वेश कुमार सिंह 'सीपू' की पत्नी श्रीमती बंदना सिंह ने अपने पति से प्रेरित होकर उनकी राजनीतिक विरासत को बनाए रखने के लिए राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. बंदना सिंह उत्तर प्रदेश के सगरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह बहुजन समाज पार्टी की सदस्य हैं.

क्षत्रिय परिवार से सम्बंध रखने वाली बंदना सिंह का जन्म 7 अक्टूबर 1981 को तेगना, मऊ में हुआ था. उनका विवाह समाजवादी पार्टी (सगरी) के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह से हुई, जिनकी वर्ष 2013 में गोली मरकर उनकी हत्या कर दी गयी.

बंदना सिंह ने वर्ष 2003 में जौनपुर के वी.बी.एस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने आजमगढ़ के गांधी पी.जी कॉलेज से एम.ए की शिक्षा ग्रहण की. साथ ही वह पार्वती महिला पी.जी कॉलेज से बी.एड भी कर चुकी हैं.

उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में बंदना सिंह ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जयराम पटेल को 5,475 मतों के अंतर से हराया और सफलता प्राप्त की. 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के सगरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव में सफलता प्राप्त करना बेहद आश्चर्यजनक रहा क्योंकि एक ओर सपा के दिग्गज नेता और एक ओर पूर्व विधायक की पत्नी बंदना सिंह जो बसपा से चुनावी मैदान में उतरी.

बता दें कि सगरी विधानसभा सीट आजमगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों में से एक है और उत्तर प्रदेश की विधानसभा में यह 345वें नंबर पर आती है. इस क्षेत्र में प्रथम चुनाव वर्ष 2012 में सम्पन्न हुआ था. उस समय यहाँ मतदाताओं की संख्या लगभग 3 लाख थी.

बात करें यदि पिछली विधानसभा चुनाव की तो सगरी विधानसभा में दो बार से समाजवादी पार्टी ने ही राज किया है और एक बार बहुजन समाज पार्टी को जीत मिली है.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव व ठाकुर अमर सिंह के मध्य काफी गहरा रिश्ता रहा है परन्तु वर्ष 2009 से राजनीति के चलते दोनों के बीच अनबन हो गयी परन्तु दोस्ती कायम रही. इसके पीछे अमर सिंह व सिपू सिंह के पिता की गहरी दोस्ती होना रहा है.

पूर्व विधायक सिपू सिंह
ने समाजवादी पार्टी से राजनीति की और उनकी पत्नी ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर
बहुजन समाज पार्टी की ओर से विधायक का चुनाव लड़ सफलता हासिल की.
tag on profile.





