नाम – बेबी कुमारी
पद – विधायक प्रत्याशी, दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184888
आल इंडिया
फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी से विधायक प्रत्याशी रही बेबी कुमारी ने वर्ष 2015 में हुए
बिहार विधानसभा चुनावों में भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं
और उनका निवास स्थान पटना जिले के दीदारगंज में आने वाले माधोपुर गांव है. उनके
पति शैलेन्द्र नारायण सरकारी अध्यापक हैं और बेबी कुमारी प्राइवेट ट्यूशन और
टेलरिंग कार्य करती हैं. उन्होंने खगौल के महिला कॉलेज से इंटरमीडिएट की है.
दीघा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि
बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े
विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है,
जहां वोटरों की संख्या 4
लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा क्षेत्र वर्ष
2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ
पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के अनुसार बेबी कुमारी की चल संपत्ति का ब्यौरा
बेबी कुमारी
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 29 लाख 4 हजार 628 रूपये की चल संपत्ति
है, जिसमें 65,000 रूपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं जैसे कैनरा बैंक (दानापुर कैंट), कैनरा बैंक (बिहार शरीफ) और एसबीआई विश्वरैया भवन में उनकी कुल जमा संपत्ति
2,78,556 रूपये है. उनके पति की पोस्टल सेविंग्स और एलआईसी सहित अन्य इंश्योरेंस
योजनाओं के तहत धनराशि 15 लाख 80 हजार रूपये है. उनके पास 8 लाख 56 हजार 200 के
स्वर्ण आभूषण हैं और उनके पति के नाम पर एक रॉयल इनफील्ड बाइक है, जिसका मूल्य 1 लाख 24 हजार 872 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार बेबी कुमारी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में बेबी कुमारी के नाम पर मौजा मथली में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 17 लाख रूपये है. साथ ही उनके पति के नाम पर साईं चक बेउर में 25 लाख रूपये की गैर कृषि भूमि है.