नाम : बाबुल आलम
पद : विधायक प्रत्याशी
(बसपा) कोचाधामन विधानसभा (किशनगंज)
नवप्रवर्तक कोड :
71185588
कोचाधामन विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी बाबुल आलम ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से किशनगंज जिले के साकिन चुनामरी के रहने
वाले हैं. उन्होंने बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड से साहिन गांव से मौलवी की शिक्षा प्राप्त
की है.
कोचाधामन विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि किशनगंज
जिले के अंतर्गत आने वाला कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र किशनगंज लोकसभा में आता है.
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के आदेश के अनुसार वर्ष 2008 में कोचा धमन विधानसभा
क्षेत्र किशनगंज सीडी ब्लॉक की बेलवा, गछपारा, चकला, मेहंगांव, दौला और पिचला ग्राम पंचायत
इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. यह विधानसभा क्षेत्र 55वें स्थान पर आता है.
जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 1,45,000 है.
एफिडेविट के
अनुसार बाबुल आलम की चल संपत्ति का ब्यौरा
tag on profile.





