नाम : बबन
सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी
(समरस समाज पार्टी) बक्सर विधानसभा (बक्सर)
नवप्रवर्तक कोड :
71185160
बक्सर विधानसभा क्षेत्र से
विधायक प्रत्याशी अश्विनी कुमार राय ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से बक्सर जिले के कोईरपुरवा, बक्सर थाना
के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1976 में उच्च विद्यालय कैथना से मैट्रिक की तक
शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने बक्सर के एम.वी कॉलेज से वर्ष 1979 में इंटरमिडिएट
तक शिक्षा ग्रहण की है.
बक्सर विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार
विधानसभा के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक बक्सर विधानसभा क्षेत्र बिहार के
अंतर्गत शामिल है. यह बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस
निर्वाचन क्षेत्र में बक्सर जिले के बक्सर और चौसा ब्लॉक शामिल हैं. वर्ष 1951 में
इस विधानसभा क्षेत्र में प्रथम बार चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस पार्टी
से लक्ष्मीकांत तिवारी ने सफलता प्राप्त की थी. बक्सर विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने ही सफलता प्राप्त की है.
एफिडेविट के अनुसार
बबन सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले बबन सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार
उनके पास 96,000 रूपये की नकद संपत्ति
है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा राशि 49,080 रुपए है. 12,000 रुपए की बबन सिंह ने एलआईसी पालिसी कराई हुई है. वाहनों
में बबन सिंह के पास वेगन आर कार है, जिसका मूल्य 56,000 है. बबन सिंह व उनकी पत्नी के पास 1,86,000 के स्वर्ण व
चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार बबन सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में बबन सिंह के नाम पर 2180 वर्ग फीट व उनकी पत्नी के नाम पर 6110 वर्ग फीट गैर कृषि भूमि है. जिसका मूल्य 6,50,000 है. इसके अलावा बबन सिंह के नाम पर बक्सर रोड़ पर 1250 वर्ग फीट में आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 20,00,000 है.