नाम : बबन कुमार
पद : विधायक प्रत्याशी (जन अधिकार पार्टी) संदेश, भोजपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71186753
परिचय
192 संदेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी बबन कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से भोजपुर जिले के पोस्ट सखुआ के कुसुमहा ग्राम के निवासी हैं. पेशे से कृषि और समाजसेवा से जुड़े हुए बबन कुमार की शिक्षा डॉक्टरेट है, उन्होंने आरा स्थित वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के जैन कॉलेज से वर्ष 1998 में बीएससी करने के बाद पटना के एसएन मिश्रा इंस्टिट्यूट से एमबीए और फिर पीएचडी की मानद डिग्री प्राप्त की है.
संदेश विधानसभा की जानकारी
संदेश विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है और यह अराह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है, जिसमें बरहारा, अर्राह, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर और अगियाओं (एससी) विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं. यह भोजपुर जिले का हिस्सा है, जो अपनी ऐतिहासिक समृद्धता के लिए विख्यात है.
इस विधानसभा क्षेत्र में संदेश और उदवंतनगर सीडी प्रखंड; कोइलवर सीडी ब्लॉक की जोकटा और कोइलवर (नगर पंचायत), ग्राम पंचायत सकड्डी, कुल्हरिया, ढंडिहा, भदवार, नरबीरपुर, खंगांव, गोपालपुर और जलपुरा सम्मिलित हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार यादव संदेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक की कमान संभाले हुए हैं, उन्होंने वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के संजय सिंह को 25,427 वोटों के अंतर से हराया था.
एफिडेविट के अनुसार बबन कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले बबन कुमार के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 23,36,000 रुपए कुल चल संपत्ति है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 1,10,000 रूपये नकद धनराशि दर्शायी गयी है. साथ ही बिहार ग्रामीण बैंक में बबन कुमार के नाम पर 41,000 रूपये जमा दर्शाए गए हैं. उन्होंने अपने नाम पर 8,00,000 रूपये की इंश्योरेंस पालिसी भी ली हुयी है.
वाहनों में उनके नाम पर एक स्कार्पियो है, जिसका मूल्य 11,00,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके और उनकी पत्नी के पास 1,85,000 रूपये के स्वर्ण और चांदी के आभूषण हैं. अन्य एसेट्स के रूप में बबन कुमार के पास एक राइफल है, जिसकी कीमत 1,00,000 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार बबन कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार बबन कुमार के नाम पर कुसुमहा ग्राम में 4550 एकड़ कृषि भूमि है, जिसका मूल्य एफिडेविट मैं नहीं दर्शाया गया है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर कुसुमहा ग्राम में ही एक आवासीय भवन है, जिसकी कीमत 30,00,000 रूपये है. साथ ही उन्होंने एक 10,00,000 रूपये का हाउसिंग लोन और महिंद्रा से 7,00,000 रूपये का लों लिया हुआ है.