नाम – भृगुनाथ शुक्ला
पद – भाजपा पार्षद, इंदिरानगर (लखनऊ)
नवप्रवर्तक कोड –
जीवन परिचय -
भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी राजनीतिक कार्यकर्त्ता भृगुनाथ शुक्ला जी लखनऊ में नगर निगम पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. मूलतः बस्ती जनपद के रहने वाले भृगुनाथ जी इंटरमिडीएट तक शिक्षा प्राप्त हैं एवं स्वेच्छा से राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी करके आज जनता की सेवा कर रहे हैं. बस्ती से लखनऊ आने के बाद से ही उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की.
राजनैतिक सफ़र -
तकरीबन 25 वर्षों से भाजपा से जुड़कर भृगुनाथ जी पार्टी की कार्यप्रणाली और सिद्धांतों को जन जन तक पहुँचने का कार्य कर रहे हैं. भाजपा में रहते हुए उन्होंने इस पार्टी की मण्डल कार्यसमिति व नगर कार्यसमिति में कार्य किया. इसके अलावा वह लखनऊ से भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्टी की क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी रह चुके हैं. पार्टी में प्रभारी के तौर पर भी वे हर क्षेत्र में दल के कार्यों में सहयोग करने में अग्रणी रहते हैं. उनका कहना है कि पार्टी में रहते हुए उन्हें जो भी पद व दायित्व दिया गया, उसका उन्होंने पूरे मन से निर्वहन किया है.
सामाजिक सरोकार -
निजी व्यवसाय होने के बावजूद भृगुनाथ जी के मन में हमेशा यह बात रहती थी, कि लोगों के बीच जाकर उनकी सेवा करें. अतः सेवाभावना से ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा. उनका मानना है कि सामाजिक जीवन में कई कठिनाईयां आती हैं, किन्तु जब आप लोगों के लिए कुछ करते हो तो वास्तविक संतुष्टि मिलती है. भृगुनाथ जी के अनुसार समाज में भाईचारा कायम रखने व देश को आगे ले जाने के लिए हमें गरीब व पिछड़ों को आगे ले जाना होगा. इन्हीं विचारों के साथ वह लगातार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
क्षेत्रीय कार्य –
भृगुनाथ जी बताते हैं, जब वह पार्षद नहीं थे, तब भी वार्ड के विकास के लिए कार्य किया करते थे. जिस समय उनकी सरकार नहीं थी, उस समय भी उन्होंने क्षेत्र में सड़क, पानी, लाइट आदि मुद्दों के लिए काफी संघर्ष किया. उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘सबका साथ, सबका विकास’ विचारधारा से प्रेरित हैं तथा इसी कारण उनका उद्देश्य अपने वार्ड के हर इलाके तथा सभी वर्ग के लोगों का समान रूप से विकास करना है. भविष्य में उनका लक्ष्य वार्ड में जलनिकासी व सीवर की व्यवस्था को ठीक कराना तथा सड़क, पार्कों आदि का निर्माण कराना है.
राष्ट्रवादी विचारधारा –
राष्ट्रीय मामलातों पर भृगुनाथ जी का मानना है कि देश में भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दा था, किन्तु भाजपा की सरकार आने के बाद देश में घोटालों का मुद्दा समाप्त हो गया है. वहीं आज सीमा पर आतंकवादियों को भी मुंहतोड़ जबाव मिल रहा है. वह चाहते हैं कि देश में अमन शांति बनीं रहे, युवाओं को रोजगार मिले, हर जिले में मेडिकल कॉलेज बने तथा देश के सभी नागरिकों को सुरक्षा मिले.
वैश्विक पटल पर भारत
-
भृगुनाथ जी के कथनानुसार
वैश्विक पटल पर भारत कभी विश्वगुरू हुआ करता था. किन्तु फिर विदेशी आक्रमणों के
चलते देश की स्थिति खराब होती चली गई. इसके बाद पिछली सरकारों ने भी देश को लूटा
है. किन्तु उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद देश निरंतर
आगे बढ़ रहा है तथा सभी मुद्दे धीरे- धीरे समाप्त हो रहे हैं और भारत वैश्विक तौर
पर स्वयं को एक बेहतर राष्ट्र घोषित करने की मुहिम की ओर प्रयत्नशील बना हुआ है.