राजनीतिक नवप्रवर्तक : अज़मत उल्ला
पदभार : जनरल सेक्रेटरी, कांग्रेस यूथ
ब्रिगेडियर (ऑल इंडिया), लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड : 71183566
परिचय
कांग्रेस यूथ ब्रिगेडियर में जनरल सेक्रेटरी के कार्यभार का निर्वहन करने वाले अज़मत उल्ला समाज सेवा के कार्यों से जुड़े हुए हैं. वह मूल रूप से लखनऊ के निवासी हैं और उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से ही अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा पूर्ण की है. उनके
परिवार में सभी समाज सेवा के कार्यों में संलग्न रहते आए हैं तथा सभी कांग्रेस
पार्टी की विचारों व नीतियों का प्रचार-प्रसार करने में सदैव बढ़-चढ़ कर भाग लेते
रहें हैं, इसी कारण अज़मत जी ने भी राजनीति के माध्यम से सामाजिक कार्यों को पूर्ण
करने का प्रण लिया.
राजनीतिक पर्दापण
वर्ष 2004 में सक्रिय रूप से राजनीति में प्रवेश कर चुके अज़मत जी काफी समय से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा से प्रेरित होने के कारण उन्होंने इसी पार्टी के माध्यम से राजनीतिक सफ़र आरम्भ किया. पार्टी से जुड़कर कार्य करने के बाद उनकी कार्यकुशलता के आधार पर उन्हें जनसमर्थन प्राप्त होता रहा और उन्होंने अपने कर्तव्यों को और भी बेहतर ढंग से पूर्ण करना आरंभ कर दिया.
कांग्रेस के अंतर्गत सर्वप्रथम उन्हें वर्ष 2015 में अल्पसंख्यक विभाग में लखनऊ का महानगर शहर उपाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया. जिसका निर्वहन करते हुए वें वर्तमान में कांग्रेस यूथ ब्रिगेडियर में जनरल सेक्रेटरी के पद पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण कर रहें हैं.
समाज की अगुवाई
निःस्वार्थ भाव से समाज हित के कार्यों में अग्रसर रहने वाले अज़मत
जी का हमेशा से यही मानना रहा है कि राजनीति का सच्चा अर्थ ही समाज सेवा है, जो व्यक्ति अपने निजी
लाभ के लिए राजनीति में प्रवेश करता है, वह मात्र राजनीति के क्षेत्र को धन अर्जित
करने का साधन समझता है.
समाज उत्थान के कार्यों में अपना योगदान देते हुए अज़मत जी ने कभी
व्यवसाय व नौकरी को प्राथमिकता नहीं दी, क्योंकि उनका मानना है कि व्यवसाय व नौकरी से व्यक्ति का
कार्यस्तर सीमित हो जाता है. वह केवल अपने परिवार की जिम्मेदारियों का वहन कर सकता
है. इसलिए राजनीति सामाजिक कार्यों को तल्लीनता से करने का एक सशक्त माध्यम है,
जिसके माध्यम से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को सहायता प्रदान करायी जा सकती है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अपने क्षेत्र को पूर्ण रूप से विकास की ओर अग्रसर करने के दृष्टिकोण से अज़मत जी चाहते हैं कि क्षेत्र के लिए एक ऐसी व्यवस्था बनानी होगी, जिसके माध्यम से गरीब, बेसहारा व हर वर्ग के लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सकें.
आज सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं लोगों की सुविधाओं के लिए लागू की गयी हैं, परन्तु प्रत्येक वर्ग के लोग उनका लाभ प्राप्त कर पाने में सक्षम नही हो पाते. इसीलिए यह सबसे महत्वपूर्ण है कि सर्वप्रथम सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चला जाए और उनकी समस्याओं को गंभीरता से समझकर उनका जल्द से जल्द निवारण किया जाए.