नाम : अयाजुर्रहमान
पद : पार्षद (सपा), वार्ड 93, गढ़ी पीर खां, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड़ :
71183823
परिचय
लखनऊ के वार्ड 93, गढ़ी पीर खां से पार्षद पद पर कार्यरत अयाजुर्रहमान (अल्लाह प्यारे) जी वर्ष 1996 से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से भागीदारी दे रहें हैं. विगत 20 वर्षो से राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करते हुए उन्होंने आमजन की समस्याओं को समझना व उन समस्याओं से जनता को निज़ात दिलाने के लिए कार्य करना आरम्भ कर दिया था. सेवा भावना के ध्येय से ही उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया.
राजनीतिक पर्दापण
अयाजुर्रहमान जी ने सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के अंतर्गत वार्ड अध्यक्ष के पद का निर्वहन किया. काफी वर्षों तक इसी पद पर कार्य करने के पश्चात उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें सपा की ओर से सभासद पद का टिकट प्राप्त हुआ. जिसमे उन्होंने सभासदी का चुनाव लड़ा और विजय भी प्राप्त की.
भारी जनसमर्थन के साथ
सभासद पद पर सेवाएं देने वाले अयाजुर्रहमान जी वर्तमान में सपा पार्टी से पार्षद
पद पर स्थानीय विकास के लिए प्रयत्नशील हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
अयाजुर्रहमान जी के
अनुसार वार्ड की सबसे बड़ी समस्या सड़कों की खराब स्थिति थी. जिसे काफी हद तक ठीक
किया जा चुका है. सड़कों की जर्जर अवस्था के कारण आमजन को आवागमन में असुविधा होती
थी.
संपन्न विकास कार्य –
वार्ड में सड़कों की स्थिति
में सुधार लाने हेतु अयाजुर्रहमान जी ने अभी तक कई सड़कों का निर्माण कार्य संपन्न
कराया है. इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में भी सड़कों के निर्माण का कार्य अनवरत रूप
से जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
अयाजुर्रहमान जी का मानना है कि वर्तमान के राष्ट्रीय स्तर पर देश को शिक्षा की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. देश के हर क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को उचित शिक्षा व्यवस्था प्रदान करने की ओर सरकार को प्रयास करने चाहिए. प्रत्येक क्षेत्र में स्कूल व कॉलेज की व्यवस्था होनी चाहिए उचित रूप से होनी चाहिए. जिससे हमारे देश के बच्चे पढ़-लिख कर देश की प्रगति में योगदान अंकित में अपनी भूमिका निभा सकें.