नाम – अवधेश कुमार
पद – सभासद (सपा), पुरानी बाजार, वार्ड -19 (उन्नाव)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
जनसेवा करते हुए राजनीति में कदम रखने वाले अवधेश कुमार समाजवादी पार्टी के एक सक्रिय नेता व कार्यकर्ता हैं. वह उन्नाव (उ.प्र.) के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में जिले के वार्ड -19, पुरानी बाजार से सभासद हैं. राजनीति के अलावा उनका अपना निजी व्यवसाय भी है. वह शुरू से ही समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते आए हैं तथा जनता के लिए हर संभव कार्य करते रहे हैं. यही कारण है कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन देते हुए अपना सभासद चुना.
क्षेत्रीय मुद्दें –
अपने वार्ड की समस्याओं पर अवधेश कुमार का कहना है कि शहर का सारा गंदा पानी उनके वार्ड में पड़ने वाले नालों से निकलता है, किन्तु उनके वार्ड के दोनों ही नाले कच्चे हैं. जिस कारण जलनिकासी में बाधा आती है, जिसके परिणामस्वरूप नालों का गंदा पानी वार्ड में ही भर जाता है, जिससे क्षेत्र की जनता काफी त्रस्त है. इसके अलावा नगर पालिका में डेढ़ साल से एक भी टेंडर नहीं लगा है, जिसके चलते सड़क आदि निर्माण के कार्य रूके हुए हैं.
प्रमुख कार्य –
अवधेश कुमार के अनुसार, ऊपर से सहयोग न मिलने के बावजूद वह अपने स्तर से वार्ड
में कार्य कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं. उन्होंने अपने फंड से वार्ड में सड़कों
के इंटरलॉकिंग का कार्य कराया है. इसके अलावा सफाई को लेकर भी वह काफी सक्रिय रहते
हैं. उनका कहना है कि नगर पालिका में कुशल नियंत्रण के अभाव के चलते सभी
वार्डों की व्यवस्था अस्त-व्यस्त रहती है. जिसके खिलाफ वह अपनी आवाज भी उठाते रहे हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
वर्तमान परिदृश्य पर अवधेश कुमार का कहना है कि बारिश के मौसम में देशभर के
विभिन्न शहरों व जिलों में पानी भर जाता है. इस समय कई राज्य जलभराव की समस्या से
जूझ रहे हैं. इससे निपटने के लिए सरकार तथा स्थानीय प्रशासन को स्थायी व्यवस्था
करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी परिस्थितियां न बनें.