नाम – अवनीश खन्ना
पद – पार्षद (भाजपा), वार्ड 10 बेनाझाबर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड – 71183711
परिचय –
करीब बीस वर्षों के अनुभव के साथ राजनीति में सक्रिय अवनीश खन्ना वर्तमान में बतौर पार्षद कार्यरत हैं. साथ ही अवनीश जी भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं तथा उन्होंने पार्टी के कई पदों पर कार्य भी किया है. अवनीश जी का कार्यक्षेत्र कानपुर है तथा वह जिले के वार्ड 10, बेनाझाबर से भाजपा पार्षद हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
अपने वार्ड की प्रमुख समस्याओं को लेकर अवनीश जी का कहना है कि वार्ड में
पाइपलाइनें ठीक से नहीं डाली गई थीं. जिसके कारण सड़कों में गड्ढे हो जाते हैं और
पानी निकलने लगता है. यह समस्या वार्ड के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुकी है. इसके
साथ ही उनके क्षेत्र में पेयजल की समस्या भी है, हालांकि इसके समाधान के लिए वह
यथासंभव प्रयास कर रहे हैं.
साथ ही उनके वार्ड में कई मलिन बस्तियां हैं, जहां सकरी गलियां होने के कारण सड़कों व नालियों संबंधी कार्य करवाने में समस्या होती है. वहीं अगर वार्ड में शिक्षा व्यवस्था की बात करें तो यहां अच्छे प्राईवेट स्कूल व कॉलेज है, किन्तु सरकारी स्कूलों की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है.
प्रमुख कार्य –
अवनीश जी के अनुसार, अपने वार्ड में मलिन बस्तियों में सड़कों व नालियों के निर्माण कार्य के साथ ही उन्होंने क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों का निर्माण करवाया है. उनके अनुसार वह वार्ड के विकास कार्यों में अब तक 40 लाख से अधिक का कार्य करवा चुके हैं. वहीं वार्ड में सीवर की समस्या अभी भी बनी हुई है, जिस पर वह अगले बजट में कार्य करवाएंगे, जिससे कि वार्ड में व्यवस्थित रूप से सीवर लाइन डलवायी जा सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
देशीय मुद्दों पर अवनीश जी का मानना है कि वर्तमान में देश में राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. वहीं देश में रोजगार के और अवसर खुलने चाहिए ताकि युवाओं को बाहर न जाना पड़े. इसके साथ ही इस समय देश के विभिन्न राज्यों में जलसंकट (बाढ़, सूखा) का खतरा गहराता जा रहा है, जो कि एक गंभीर मुद्दा है. इसकी ओर भी सरकार को समय रहते ध्यान देना होगा.