नाम- अवधेश
पद- विधायक प्रत्याशी (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), महाराजपुर, कानपुर
नवप्रर्वतक कोड- 71187345
परिचय-
सकारात्मक विचारधारा से परिपूर्ण एवं अथक परिश्रम से समाज में नवपरिवर्तन की लहर लाने के प्रयास में संलग्न युवा राजनेता श्री अवधेश मूल रूप से कानपुर के यशोदा नगर के निवासी हैं। एक साधारण परिवार से आने वाले अवधेश महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं, जो मुख्यत: अकबरपुर लोकसभा का हिस्सा है। समाज में फैली अराजकता के खिलाफ निरंतर आवाज़ उठाते हुए अवधेश भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जुड़े हुए हैं और इसके तहत युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।
राजनैतिक पदार्पण –
विगत 25 वर्षों से भगवती मानव कल्याण संगठन में सक्रिय अवधेश समाज से अन्याय, अनीति और अधर्म को दूर करने के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं। राजनीति को अपना कार्यक्षेत्र चुनने के पीछे उनका बेहद स्पष्ट एवं सटीक मंतव्य है। उनका मानना है कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए वह संगठन के माध्यम से तो हर प्रयास कर रहे हैं लेकिन यदि राजनीति से जुड़कर वह बदलाव की मुहिम का हिस्सा बनेंगे, तो उनकी आवाज को एक नया आयाम मिलेगा।
अवधेश कहते हैं कि आज समाज में चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है, गरीबों-शोषितों को न्याय नहीं मिलता है। न्याय व्यवस्था अपराध करने वाले अमीरों की जेब में बंद होकर रह गई है और निर्दोष गरीबों को सजा मिल रही है। सरकारी आवाम में फैला यह भ्रष्टाचार न तो जननीतियों को उचित प्रकार से लागू होने देता है और न ही देश को विकसित होने देता है।
इसी कारण 2013 में अवधेश सद्गुरुदेव योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज द्वारा गठित भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जुड़े, जिससे ईमानदारी से कार्य करके समाज और देश हित को सर्वोपरि रखकर वह जनसेवा कर सकें। उन्होंने अपने राजनीतिक क्षेत्र को विस्तृत करते हुए वर्ष 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में भी महाराजपुर विधानसभा से भागीदारी ली है। अवधेश मुख्य रूप से नशामुक्त, जागरूक और सिद्धांतवादी समाज की स्थापना के लिए पार्टी से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। राष्ट्र को तरक्की के पथ पर अग्रसर करने के उद्देश्य से एवं समाज निर्माण के कार्य को प्रगति देने के लिए उन्होंने राजनीति का रुख किया है।
सामाजिक सरोकार -
समाज को एक नई दिशा देने के लिए तथा युवाओं के सर्वांगीण उत्थान के निहितार्थ अवधेश भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़कर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं। उनका मानना है कि भारत युवा शक्ति से सराबोर देश है, परन्तु युवाओं में बढ़ते नशे के मामलों, बेहतर योजना व नीतियों के अभाव में युवाओं को विकसित होकर अपनी कार्यक्षमता निखारने का अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहा है। वे पूर्ण समर्पण के साथ युवाओं के लिए कार्य कर रहे हैं।
अपने इन्हीं कल्याणकारी विचारों के चलते वह संगठन के अंतर्गत दुर्गा चालीसा, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, जागरण इत्यादि धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करवाते हैं ताकि लोगों में सुविचारों एवं वैदिक संस्कारों के जरिए बेहतर जीवन जीने की कला का विकास हो।
महाराजपुर विधानसभा के प्रमुख मुद्दे -
महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत सबसे बड़ा मुद्दा अवधेश बेहाल सड़क व्यवस्था को मानते हैं, जिसके चलते जनमानस को आवागमन में समस्या होती है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में मौजूद सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। साथ ही भारी बिजली कटौती की समस्या से भी आमजन को जूझना पड़ता है।
उपर्युक्त समस्याओं के अलावा अवधेश विधानसभा क्षेत्र में खुले शराब के ठेकों को भी एक बड़ी समस्या के रूप में इंगित करते हैं, उनका कहना है कि सरकार की ओर से स्पष्ट दिशानिर्देश हैं कि शराब के ठेकों से विद्यालयों व अस्पतालों की दूरी लगभग 100 मीटर होनी ही चाहिए तो क्षेत्र में विद्यालय के मात्र 20 मीटर के फासले पर शराब के ठेके कैसे खोले जा सकते हैं? उन्होंने इस समस्या को लेकर आवाज भी उठाई, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास -
साफ-स्वच्छ पर्यावरण को मानव सभ्यता का आधार मानकर चलते हुए अवधेश अपने संगठन एवं पार्टी के अंतर्गत अक्सर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की मुहिम चलाते हैं, हाल ही में उन्होंने सहयोगीजनों के साथ मिलकर केन नदी में स्वच्छता अभियान चलाया। जहां नदी के तट के आस पास लगे गंदगी के ढेर को हटाया गया।
राष्ट्र के प्रमुख मुद्दे और उनपर राय –
"युवा जहां हैं, शक्ति वहां है और शक्ति जहां है, विजय वहां है।"