नाम – अवध किशोर
पद – नगर कोषाध्यक्ष व पूर्व सभासद सरावगी, भाजपा
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
छात्र जीवन से ही राजनीति के क्षेत्र में रूचि रखने वाले अवध किशोर भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं. वह सरावगी वार्ड, बाराबंकी से दो बार भाजपा सभासद रह चुके हैं. हालांकि इस बार वह सभासदी का चुनाव नहीं जीत सके. बावजूद इसके अवध किशोर राजनीति व समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं तथा वर्तमान में भाजपा के नगर कोषाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं. अवध रस्तोगी ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तथा कॉलेज के समय से वह छात्र संघ के चुनावों में भी सक्रिय रहे हैं. इसके अलावा उनका अपना पारिवारिक व्यवसाय भी है.
राजनीतिक पदार्पण –
कॉलेज की राजनीति के बाद उन्होंने सन् 1991-92 में संगठनात्मक राजनीति में कदम रखा तथा भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होने के कारण वह इस पार्टी से जुड़ गए. तब से लेकर आज तक वह भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं.
सर्वप्रथम उन्होंने 2002 में भाजपा की टिकट से सभासदी का चुनाव लड़ा तथा दो बार सभासद भी रहे. वर्तमान में अवध किशोर रस्तोगी आम जनमानस को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
अवध किशोर के अनुसार, तमाम स्वच्छता अभियानों के बावजूद उनके क्षेत्र में अभी भी
स्वच्छता को लेकर जागरूकता का अभाव है. इसके अलावा कई इलाकों में बरसात के मौसम में
बाढ़ आ जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं क्षेत्र में बिजली,
पानी आदि की अच्छी व्यवस्था है.
प्रमुख कार्य -
दस वर्षों तक बतौर सभासद गुलरिया गर्दा वार्ड में कार्य कर चुके अवध किशोर रस्तोगी के
अनुसार, वह जब पहली बार सभासद बनें थे तब वार्ड में सड़कें, नालियां आदि काफी
जर्जर स्थिति में थीं. उन्होंने इस मुद्दे पर प्राथमिकता से कार्य किया तथा वार्ड
की कई प्रमुख सड़कों का निर्माण कराया. इसके अलावा जरूरतमंदों को विधवा पेंशन,
वृद्धा पेंशन आदि सुविधाएं दिलाने के लिए भी वह उनकी यथासंभव सहायता करते रहे हैं जिससे की वह हर किसी की मदद कर पायें.