नाम : अविनाश कुमार
पद : अध्यक्ष साईं सेवादार मंच व विधयाक प्रत्याशी (आप और हम पार्टी) मुजफ्फरपुर (बिहार)
नवप्रवर्तक
कोड : 71185935
परिचय-
अविनाश कुमार मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले हैं।
इन्होंने सामाजीक क्षेत्रों में काफी काम किया हैं, और साथ ही आयोर्वेद में
उपलब्धि प्राप्त हैं। ये 2015 में राजनिति से जुड़े, बेरोजगारी और उससे जुड़ी
गरीबी जैसै अहम मुद्दे के साथ राजनिति में प्रवेश किया ।
मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा की जानकारी
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के अंतर्गत आने वाला मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008, मुजफ्फरपुर नगर निगम और भगवानपुर, मधुबनी, मझौली खेतल और मुसहरी समुदाय विकास खंड की ग्राम पंचायतें के सम्मिश्रण से मिलकर बना है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 31,23,114 है. वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार शर्मा ने सफलता प्राप्त की थी.
राजनीतिक पर्दापण-
अविनाश
कुमार ने युवाओ के लिए रोजगार की मांग की है, वे मानते है कि जब तक बेरोजगारी
रहेगी तब तक विकास मुमकिन नहीं। इन्होंने 2015 में कई अखबारों के ऊपर कानुनी
कार्यवाही करवायी थी, क्योंकि वे अखबार चुनाव प्रचार बंद होनो के बाद भी विज्ञापन
चालु रखे थे।इसके अलावा ये धार्मिक कार्यो में भी काफी रूची रखते हैं। गरीबो को हर
संभव मद्द करते है, इनका नारा है- गरीबी को हटाना है, गरीब को नहीं. पहले बसाओ फिर
उजाड़ो इससे अविनाश कुमार ने शहर में हटाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रर्दशन किया
था। साथ ही 2018 के दौरान मुजफ्फरपुर नगर में जल संकट के समय केन्द्र सरकार से कुए
के लिए फंड की मांग की थी, जिसके फल स्वरूप आज शहर में जल व्यवस्था अच्छी हो गई
है। अविनाश कुमार का एक ही संकल्प है, देश का लोगो को बोरोजगारी से मुक्त करना।
इसके
अलावा अविनाश कुमार ने कुछ महत्वपूर्ण बातो पर भी ध्यान खींचा हैं। उन्होंने देश
में भाईचारा बनाए रखने की बात कही है, और ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार से
जोड़ना है, शिक्षा के स्तर को उठाना हैं लोगो को और जागरूक करना हैं।
क्षेत्रिय मुद्दे-
मुजफ्फरपुर नगर की समस्या शिक्षा क्षेत्र में
सबसे अधिक हैं, सरकारी शिक्षा तो खत्म हो गई है, और प्राइवेट में व्यपार हो रहा
है। सबसे पहले बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे लोगो को सुधारना हैं, फिर
नागरिको की सुरक्षा के लिए अतिक्रमण हटाने के पहले पक्के मकान देना है। जातिवाद को
जड़ से मिटाना हैं।अविनाश कुमार ने इन सब को विरूध कदम उठाये है, और जब तक पूरी
तरह से खत्म नहीं हो जाता तब तक लड़ते ही रहेंगे।