नाम : अविनाश कुमार
पद : विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) बिहारशरीफ, नालंदा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186839
परिचय
बिहारशरीफ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे अविनाश कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में निर्दलीय भागीदारी की थी. वह मूल रूप से गया के चांद चोरा थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी के निवासी हैं. अविनाश कुमार पेशे से शिक्षक हैं और उनकी शिक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन है. उन्होंने एमयू बोधगया से सर्वसमाज कल्याण विषय में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
बिहारशरीफ विधानसभा की जानकारी
बिहारशरीफ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नालंदा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मूलतः यह बिहार के नालंदा जिले का हिस्सा है, जिसे अपने प्राचीन वैश्विक इतिहास के चलते खासी मान्यता प्राप्त है. भगवान बुद्ध और भगवान महावीर की ज्ञान स्थली माने जाने वाले नालंदा में बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ इस्लामपुर, हरनौत, अस्थावां, नालंदा, राजगीर और हिलसा शामिल हैं.
यह विधानसभा क्षेत्र मुख्यतः बिहारशरीफ और रहुई सामुदायिक विकास खंडों का सम्मिश्रण है. राजनैतिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो नौवें विधानसभा चुनावों तक यहां कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा, लेकिन वर्ष 1990 के बाद से यहां राजद, जदयू और बीजेपी में चुनावी टक्कर की बहुलता दर्ज की गयी है. वर्ष 2015 में यहां हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से डॉ सुनील कुमार ने यहां जीत की हैट्रिक लगायी, हालांकि विगत दो चुनावों में उन्होंने जनता दल यूनाइटेड से विधायक पद की जिम्मेदारी संभाली थी.
एफिडेविट के अनुसार अविनाश कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
विधायक प्रत्याशी अविनाश कुमार के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 16,000 रुपए दर्शायी गयी है. जिसमें उनके नाम पर 15,000 रूपये नक़द धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं में उनके नाम पर 1,000 रूपये जमा हैं.
एफिडेविट के अनुसार अविनाश कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार अविनाश कुमार के नाम पर किसी प्रकार की अचल संपत्ति नहीं दर्शायी गयी है.