नाम- अवधेश त्रिपाठी
पद- पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), साकेत नगर, वार्ड 18, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड-71183733
परिचय-
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े अवधेश त्रिपाठी बतौर पार्षद प्रतिनिधि कानपुर के साकेतनगर वार्ड 18 के विकास कार्यों से जुड़े हैं. वे वर्ष 1989 में राजनीति में पदार्पण के पूर्व ही समाजहित के कार्य करने लगे थे. राजनीति की शुरुआत अवधेश जी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ की. वर्तमान में उनकी पत्नी श्रीमती रचना त्रिपाठी जी वार्ड से पार्षद पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं और बतौर पार्षद प्रतिनिधि अवधेश जी उनके इस प्रगति क्रम में अपना योगदान दे रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण-
समाज सेवा के उद्देश्य से राजनीति का हिस्सा बनें अवधेश जी प्रारंभ से ही बतौर पार्टी कार्यकर्ता कई मुद्दों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं. अवधेश जी की कार्यकुशलता को देखकर वर्ष 1995 में पार्टी द्वारा उन्हें प्रथम बार चुनाव में लड़ने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ, परंतु चुनाव के 10 दिन पहले ही लाल कालोनी की टिकट को खारिज कर दिया.
वर्ष 2000 में वें पुन: चुनावों में उतरे, किन्तु इस बार मात्र कुछ वोटों से पीछे रह गये. बावजूद इसके उन्होंने क्षेत्रीय विकास कार्यों को करते हुए जनहित कार्य करने जारी रखे, जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें निरंतर 3 बार चुनाव लड़ने का अवसर मिला.
अवधेश जी ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर रह कर राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. इसके बाद लगातार जिला युवा मोर्चा मंत्री, नागरिक आपूर्ति प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, भाजपा से क्षेत्रीय मंत्री जैसे पदों पर रहे. साथ ही मानवेन्द्र जी के सानिध्य में लगातार कार्यरत रहते हुए वें स्थानीय हित निहितार्थ कार्य कर रहे हैं.
संपन्न विकास कार्य–
साकेत नगर उस्मानपुर वार्ड की मौलिक समस्याओं में अवधेश जी के अनुसार क्षेत्र में सीवर की समस्या अत्यधिक है, जिसके प्रमुख कारण संकरी सीवर लाइन और लगातार बढ़ती आबादी का बोझ है. पिछली बरसात में जल भराव का कोई उपाय नहीं किया गया था, जिसके लिए हाल ही में दैनिक जागरण कॉलेज के सामने बहने वाले नाले को साफ कराया गया. उन्होंने नहर की भी सफाई कराई, जिससे बरसात में जल भराव से स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके. साथ ही उन्होंने उस्मानपुर गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूब वेल का जीर्णोद्धार भी कराया.
अवधेश जी के अनुसार उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए 40 लाख रूपये का इंटर लॉकिंग का काम कराया और लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से नाला एवं नहर की सफाई का कार्य कराया. साथ ही उन्होंने कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वार्ड को नई और बेहतर सड़कें प्रदान करने का प्रयास किया और दीप टॉकीज रोड पर डिवाइडर और लाइटिंग की व्यवस्था की. उन्होंने वार्ड के लिए सीवर योजना प्रस्तावित करने के लिए भी प्रशासन से अपील की है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-
जब तक राष्ट्र के अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होगा देश का विकास संभव नहीं है, ऐसा मानकर चलने वाले अवधेश जी का कहना है कि भारत सरकार "सबका साथ, सबका विकास" के सिद्धांत से देश में विकास कर रही है. उनके अनुसार सरकार लोगों की मौलिक आवश्यकताओं के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई है, जिससे देश को बेहतर दशा व दिशा मिल रही है और भारत प्रगति की ओर अग्रसर है.