नाम- अतुल कुमार सिंह
पद- सभासद प्रतिनिधि, दरोगाबाग, वार्ड-25, (उन्नाव)
नवप्रवर्तन कोड- 71183797
परिचय-
अतुल कुमार सिंह एक सामाजिक एवं राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं, जो कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. वह पूर्व सभासद रहे हैं तथा वर्तमान में सभासद प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं. अतुल जी की बहन रीता जी उन्नाव के वार्ड - 25, दरोगाबाग से सभासद हैं तथा वह उनका सहयोग करते हुए उनके प्रतिनिधि के रूप में वार्ड के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान अंकित करा रहे हैं.
उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा
प्राप्त की है. साथ ही एनआईटी से कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स भी किया है. इसके अलावा वह सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं.
राजनीतिक पदार्पण-
अतुल जी समाज से
जुड़ कार्य करना पसंद करते हैं, जिसके चलते उन्होंने राजनीति में पदार्पण किया. भाजपा में आने से पहले वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे तथा 2012 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट से सभासदी का चुनाव भी लड़ा था. किन्तु वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी की विचारधारा से प्रेरित होने के कारण वह भाजपा में शामिल हो गए तथा पार्टी के प्रचार- प्रसार के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे हैं. अतुल जी के अनुसार, लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करने के उद्देश्य से उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
क्षेत्रीय समस्या-
अतुल जी का कहना है कि उनका वार्ड पिछड़े क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जिसके चलते यहां सड़क, पानी की बेहतर व्यवस्था नहीं है. वहीं वार्ड में सीवर व ड्रेनेज सिस्टम भी अव्यवस्थित हैं. साथ ही यहां के विकसित क्षेत्रों में अभी बिजली की सुविधा नहीं पहुंच पाई है.
प्रमुख कार्य -
अतुल जी के अनुसार, अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्षेत्र की सड़क व्यवस्था को दुरूस्त करवाया तथा कई जगह बिजली के खंभे लगवाए. वहीं पेयजल व जलभराव की समस्या को दूर करने की दिशा में भी काफी कार्य किया. जिसके अंतर्गत वार्ड में जगह- जगह कई हैंडपंप लगवाए तथा जलनिकाली के लिए नालों का निर्माण करवाया. इसके अलावा वह सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य करते रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन-
देश के प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों के अंतर्गत अतुल जी बेरोजगारी को सबसे अहम व गंभीर मुद्दा मानते हैं. अतुल जी के अनुसार, आज देश का पढ़ा- लिखा युवा भी इधर- उधर भटकने को मजबूर है. सरकार को जरूरत है कि युवा वर्ग को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाए, क्योंकि बेरोजगारी
मुक्त भारत ही बुलंदियों को छू सकता है.