नाम : अतहर रज़ा
पद : पार्षद (सपा), पुरा मनोहर दास, वार्ड-70, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184245
परिचय
छात्र जीवन से राजनीतिक सफ़र की शुरूआत करने वाले अतहर रज़ा काफी लम्बे अरसे से राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं, इनका निवास-स्थान व कार्यक्षेत्र दोनों ही प्रयागराज (उ.प्र.) है. वर्तमान में वह प्रयागराज नगर के पुरा मनोहर दास वार्ड से समाजवादी पार्टी के बैनर तले पार्षद हैं. उनकी शिक्षा एम.ए, एल.एल.बी तक है तथा लोगों की सेवा के उद्देश्य से उन्होंने राजनीति का रुख किया है. उन्होंने राजनीति को कभी आर्थिक लाभ का माध्यम नहीं समझा. अतहर रज़ा का होलसेल दवाइयों का अपना निजी व्यवसाय हैं.
राजनीतिक पर्दापण
उन्होंने समाजवादी यूनियन संघ का सदस्य बन राजनीति में पर्दापण किया. उस समय वह हाई स्कूल के विद्यार्थी थे. उनके अनुसार वर्ष 1972-1973 के समय केवल दो संगठन होते थे, जिनमें विद्यार्थी परिषद व एस.आई.एस समाजवादी यूनियन सभा शामिल रहे हैं. छात्र जीवन में वह राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे. शिक्षा पूर्ण होने के बाद वर्ष 1989 में नगर महापालिका में सभासदी का चुनाव हुआ, जिसमें लोगों के समर्थन से वह सभासद बने. उस समय से लेकर अब तक यह उनका पांचवा कार्यकाल है, जिससे पता चलता है कि आमजन के मध्य वह कितने लोकप्रिय हैं.
बदलते समय के साथ-साथ
वार्ड की संख्या भी परिवर्तित होती गयी, परन्तु लोगों ने
बहुमत से अतहर रज़ा को ही अपना पार्षद चुना. वर्तमान में वह पुरा मनोहर दास, वार्ड 70, प्रयागराज से पार्षद पद पर कार्य कर रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अतहर रज़ा के अनुसार उनके क्षेत्र में काफी संकरी गलियां हैं, जिनके कारण वहां आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. इन सड़कों का चौड़ीकरण कराने हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. साथ ही वह लिखित तौर पर भी वार्ड की समस्याओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देते रहते हैं, फिर भी अभी तक इस समस्या का कोई बड़ा समाधान नहीं हो पाया है.
संपन्न विकास
कार्य
अपने कार्यकाल में अतहर
रज़ा ने क्षेत्र में बहुत से कार्य करवाए हैं. उनका कहना है कि वार्ड में
सी.डब्ल्यू.पी.आर स्थापित कराना उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रही है, जिसके अंतर्गत 20,000 गैलन की टंकी बनाई गयी और उसमे बूस्टिंग प्लांट की
व्यवस्था है, जिसके द्वारा पब्लिक को पानी सप्लाई किया जाता
है.
इसके अतिरिक्त उन्होंने
लगभग 350-450 फीट गहराई की 8 बड़ी ट्यूबवेल बनवाई हैं. साथ ही दर्जनों छोटी
ट्यूबवेल भी क्षेत्र में उनके द्वारा बनवाई गयी है. उनका मानना है कि स्थानीय
निवासियों को कभी भी पेयजल की समस्या से नही जूझना पड़ेगा, इतनी बेहतर व्यवस्था
अतहर रज़ा द्वारा कराई गयी है.
इसके अलावा उन्होंने एक
सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनवाया है. साथ ही क्षेत्र में सड़कों की इंटरलॉकिंग व
सी.सी गलियों के साथ-साथ डामरीकरण का कार्य भी उनके द्वारा कराया गया है.
साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सभी जगह मार्ग प्रकाश की व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाई और दर्जनों की संख्या में ट्रांसफार्मर भी लगवाए. इसके अतिरिक्त अभी भी अन्य विकास कार्य जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय मुद्दों पर अतहर रज़ा का मानना है कि राष्ट्र हित के संदर्भ में सरकार को समान रूप से विचार करने की आवश्यकता है. उनके अनुसार देश से बेरोजगारी की समस्या भी खत्म हो जाएगी यदि सभी वर्ग के लोगों को उनकी शिक्षा के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं.