नाम : अतहर अली
पद : जिला सचिव (समाजवादी पार्टी), उन्नाव जिला
नवप्रवर्तक कोड : 71183039
परिचय
अतहर अली उन्नाव जनपद से समाजवादी पार्टी के जिला सचिव है, इसके अलावा वह पूर्व पार्षद भी रह चुके हैं. वह 1989 से राजनीति के क्षेत्र में हैं. राजनीति में आने के बाद वह सबसे पहले ‘जनता दल’ से जुड़े तथा उन्होंने ‘युवा जनता दल’ के नगर अध्यक्ष व जिला महासचिव के पद पर भी कार्य किया है. जनता दल के टूटने के बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये तथा वह ‘समाजवादी पार्टी युवाजन सभा’ के जिला महासचिव व प्रवक्ता भी रह चुके हैं. वर्तमान में वह इस पार्टी के जिला सचिव के पद पर कार्य कर रहें हैं.
राजनीति में आने का कारण
अतहर अली जब भी गरीब तबके और परेशान लोगों को देखते तो उन्हें काफी दुःख होता, जिसके बाद उनके मन में ऐसे लोगों की मदद करने की भावना जागृत हुई. उनका मानना है कि यदि ईश्वर ने हमें इस योग्य बनाया है कि हम दूसरों के लिए कुछ कर सकें तो हमें ऐसा अवश्य ही करना चाहिए, यही मानवता का सच्चा धर्म है. ऐसे लोगों की मदद करने के उद्देश्य से ही उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया.
क्षेत्रीय मुद्दें
अतहर अली के अनुसार उन्नाव जनपद में पेयजल पीने योग्य नहीं है और यहाँ सबसे ज्यादा फ्लोराइड है, जो यहां विकराल रूप धारण कर चुका है. इस कारण से जनपद के लोग अस्वस्थ रहते हैं. यहां तक कि अजगैन में कुछ गांव ऐसे हैं जहां के लगभग सभी लोग या तो विकलांग हैं, उनके हाथ-पैर टेढ़े हैं या तो घेंघा आदि रोगों से ग्रसित हैं, और यह अत्यंत चिंतनीय विषय है.
अतः प्रशासन को क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवानी चाहिए. बिना शुद्ध जल के लोग स्वस्थ नहीं रह सकते और जब तक क्षेत्र के लोग स्वस्थ नहीं होंगे, वह क्षेत्र के लिए कोई अच्छा कार्य भी नहीं कर पायेंगे. वहीं उनका कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में जनपद अग्रणी है, किन्तु छात्राओं को एडमिशन के लिए आज भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. अतः जनपद में छात्राओं के लिए स्कूल व कॉलेज खुलने चाहिए ताकि उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
राष्ट्रीय मुद्दों पर अतहर अली का कहना है कि वर्तमान में बेरोजगारी व किसानों की दयनीय स्थिति एक गंभीर मुद्दा है, आज देश का किसान आये दिन आत्महत्या कर रहा है. इसके अलावा आतंकवाद व स्वास्थ्य सुविधाएं कुछ अन्य प्रमुख मुद्दें हैं, जिनकी ओर सरकार ध्यान दे व इनका समाधान निकाले.
वैश्विक परिदृश्य पर विचार
वर्तमान के वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए अतहर अली का मानना है कि भारत को पड़ोसी
देशों के साथ खराब होते संबंधों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. सरकार ऐसी नीतियां
बनाएं, जिनसे हमारी सीमाएं सशक्त बनें ताकि आये दिन हो रहे हमलों में हमारे सैनिक
शहीद न हों. देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तभी देश आगे बढ़ सकेगा.