नाम – अश्विनी कटियार
पद –
जिला पंचायत सदस्य, कानपुर
नगर
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
छात्र जीवन से ही राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले अश्विनी
कटियार भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्यरत हैं. कार्यक्षेत्र वैष्णव नगर, बिल्हौर
विधानसभा से जिला पंचायत सदस्य के पद पर कार्य कर रहे अश्विनी जी मुख्य रूप से सीड्स
एवं पेस्टीसाइडस के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. राजनीतिक विज्ञान से स्नातकोत्तर करने
के पश्चात से ही वें समाज- सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आ गये.
राजनीतिक पदार्पण –
समाज सेवा के निहितार्थ राजनीति से जुड़े अश्विनी जी सर्वप्रथम
छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर कार्य करते हुए आगे बढ़े. उन्होंने कॉलेज के
समय छात्र संघ चुनावों में भागीदारी की थी. जिसके उपरांत जनसेवा का क्रम जारी रखते
हुए उन्होंने जिला पंचायत के चुनावों में हिस्सा लिया और सफल रहे. इसके अतिरिक्त
वे जिला कार्य योजना समिति के सदस्य भी हैं.
सामाजिक सरोकार –
अश्विनी जी ने प्रारंभ से ही समाजहित के ध्येय से कार्य
किया है. इसी मंतव्य से वें प्रतिवर्ष दो बार बुजुर्गों के लिए नेत्र शिविर की
व्यवस्था कराते आए हैं इसके साथ ही अश्विनी जी युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए
क्रिकेट टूरनामेंट का इंतजाम भी हर वर्ष कराते हैं, जिसमें आस पास के 200 गांवों
के लगभग 25,000 लोग दर्शक बनते हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
किसानों को खाद पर मिल रही सब्सिडी के बावजूद भी दलालों के चलते किसानों को
खाद उसी दर में खरीदनी पड़ती है, जो क्षेत्र के लिए बड़ी समस्या है. अश्विनी जी के
अनुसार इस समस्या पर अधिकारियों को कार्यवाही करनी चाहिए, परंतु वें मौन साधे रहते
हैं.
इसके साथ ही अश्विनी जी का मानना है कि विकास कार्यों का धरातलीय स्तर पर नहीं
होकर केवल कागजों पर होना भी एक बड़ी समस्या है. इस अव्यवस्था का उदाहरण देते हुए
अश्विनी जी ने हाल ही में पीडब्ल्यूडी द्वारा ग्राम पंचायतों में बनाई गयी सड़कों
की मात्र छह माह में हुई दुर्दशा के विषय में बताया. उनका कहना है कि विकास
कार्यों में पसरा भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और पारदर्शिता का नहीं होना सबसे बड़ी
समस्या है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय –
अश्विनी जी के अनुसार आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा
आतंकवाद है, जिस पर अवश्य ही कार्यवाही की आवश्यकता है. दूसरे विकास कार्यों का
प्रदेश स्तर पर सही से नहीं हो पाना भी अश्विनी जी बड़ी समस्या मानते हैं.
उनका कहना है कि आज देश में केंद्रीय सरकार तो भलीभांति कार्य कर रही है, किन्तु प्रदेश स्तर पर विकास योजनाएं भ्रष्टाचार की चपेट में आ जाती हैं, इस व्यवस्था में परिवर्तन होना आज समय की मांग है.
tag on profile.





