नाम : अश्विनी चड्ढा
पद : पार्षद (कांग्रेस) वार्ड-48, गोविन्द नगर दक्षिण, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183657
परिचय
मूलरूप से कानपुर के
निवासी अश्विनी चड्ढा जी वर्तमान में कांग्रेस से पार्षद हैं तथा उन्होंने अपनी हाई
स्कूल तक की शिक्षा-दीक्षा कानपुर के विद्यालय से ही पूरी की है. निज व्यवसाय के
तौर पर वह मिष्ठान भंडार के कार्य से जुड़े हैं. साथ ही वह वर्ष 1989 से बहुजन
समाजवादी पार्टी में अपनी सेवाएं देते आए हैं और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के
साथ जुड़कर पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
उन्होंने अपनी राजनीतिक
पारी का प्रारंभ बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ किया था. फिलवक्त वह कांग्रेस
पार्टी से जुड़कर कर वार्ड-48, गोविंदनगर दक्षिण, कानपुर से बतौर पार्षद अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आरम्भ से ही समाज सेवा के
कार्यों में लगाव होने के कारण उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया.
सामाजिक अगुवाई
युवावस्था से ही सामाजिक
कार्यों के प्रति जूनून होने के कारण अश्विनी जी ने राजनीतिक मार्ग को चुना. वह अपने
मिलनसार स्वभाव के कारण स्थानीय लोगों के मध्य सर्वाधिक लोकप्रिय भी हैं. यही कारण
भी रहा है कि गोविंदनगर वार्ड-48 की जनता विगत 4 वर्षो से अश्विनी चड्डा जी को ही
भारी समर्थन से पार्षद के रूप में चुन रही है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अश्विनी जी के अनुसार उनके
वार्ड में सफाई कर्मचारियों की नियमित रूप से भर्ती न होने के कारण क्षेत्र में
सफाई से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक है. इसके साथ ही वार्ड में पेयजल तथा सीवर की
समस्या भी सबसे प्रमुख है.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र
में कुछ सड़कों व नालियों की स्थिति भी बेहद दयनीय है, जिस कारण आमजन को बारिश के समय जलभराव जैसी समस्या का सामना करना पड़ता
है.
संपन्न विकास कार्य
लगातर 4 वर्षों से पार्षद
पद को संभालने वाले अश्विनी जी अपने वार्ड की सभी समस्याओं का समय से निदान करने पर
विश्वास रखते हैं. वह स्थानीय निवासियों की समस्याओं को समझने के प्रति सदैव प्रयासरत
रहते हैं, जिसके चलते उन्होंने अभी
तक 2 पार्कों के सौन्दर्यकरण का कार्य आरंभ कराया है.
इसके अतिरिक्त उन्होंने
अपने प्रयासों द्वारा क्षेत्र की बदतर हालत में पड़ी सडकों व नालियों के इंटरलॉकिंग
का कार्य भी संपन्न कराया.
विकास कार्यों में बाधाएं
अश्विनी जी के अनुसार एक
अनुभवी राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यों में भी
बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. यही कारण भी रहा है कि उन्हें क्षेत्र के विकास कार्य
संपन्न कराने में अभी तक कोई भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ा. सभी लोगों का समर्थन
उन्हें प्राप्त होता है.
राष्ट्र के प्रति विचारधारा
उनके अनुसार किसी भी देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए सर्वप्रथम देश में शांति का माहौल कायम करना चाहिए. अश्विनी जी के अनुसार वर्तमान सरकार की नीतियां व योजनायें राष्ट्रहित से सम्बंधित हैं. वर्तमान सरकार ने डिजिटल भारत व स्वच्छ भारत जैसे अभियानों के माध्यम से देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
tag on profile.





