नाम : अश्वत्थामा यादव
पद : विधायक प्रत्याशी (भाजपा) दरौंदा (सीवान)
नवप्रवर्तक कोड : 71186690
दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी अश्वत्थामा यादव ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी
ली थी. वह मूल रूप से सीवान जिले के तरिला ग्राम, तलकट के रहने वाले हैं. उन्होंने छपरा के रामनारायण कॉलेज से स्नातक तक
शिक्षा प्राप्त की है.
दरौंदा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
सीवान जिले में आने वाला दरौंदा विधानसभा वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद
दारौंदा और सिसवन सामुदायिक विकास खंड; हसनपुरा सीडीक की फालपुरा, लाहेजी, मंडरौली, मंडरापाली, सहुली, तेलखथु, हसनपुरा, पकड़ी, राजनपुरा और हरपुर कोटवा ग्राम पंचायत के
सम्मिश्रण से बना है. इस विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 69 हजार है. दारौंदा विधानसभा से विधायक कविता सिंह ने सांसद
बनने के बाद विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण यह
सीट खाली हो गई और यहां उपचुनाव सम्पन्न हुए.
एफिडेविट के अनुसार अश्वत्थामा यादव की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले अश्वत्थामा यादव के
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 16,000 की नकद
धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 6,000 रुपए जमा है. वाहनों में उनके पास बाइक है, जिसका मूल्य 40,000 है. इसके
अलावा अश्वत्थामा यादव व उनकी पत्नी के पास
1,00,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण
हैं.
एफिडेविट के अनुसार अश्वत्थामा यादव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार अश्वत्थामा यादव के नाम पर 1084 स्क्वायर फीट में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 2,00,000 है. इसके अलावा 1 कत्था में अश्वत्थामा यादव के नाम पर आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 2,00,000 है.
tag on profile.





