नाम : आशुतोष पाण्डेय
पद : प्रभारी/प्रत्याशी, भोगनीपुर विधानसभा 208 (आम आदमी पार्टी), कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड : 71183344
परिचय –
भोगिनीपुर विधानसभा क्षेत्र से राजनीति के अनुभवी जानकार आशुतोष पाण्डेय आम आदमी पार्टी के बैनर तले कानपुर देहात में सक्रिय हैं. विकास और साफ-सुथरी राजनीति के आदर्शों को मानकर चलने वाले आशुतोष पाण्डेय इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं तथा उन्होंने जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र विषय से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है.
उनके पिताजी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहा करते थे, जिस कारण उनका रुझान भी समाज कल्याण के क्षेत्र की ओर अधिक रहा. वर्तमान में वह आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष (कानपुर देहात) की जिम्मेदारी निभाते हुए आप संगठन को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मजबूती दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूती देने के क्रम में आशुतोष पाण्डेय महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं और अलग अलग मोर्चों पर सक्रिय होकर बेहतर रणनीति के साथ आप के विकास अभियान को जन जन तक पहुंचाने के प्रयासों में तत्पर हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
छात्र जीवन से ही राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय होकर आशुतोष पाण्डेय सामाजिक न्याय एवं समानता की दिशा में कार्य कर रहे हैं. जेएनयू में शिक्षा के दौरान छात्र संघ एनएसयूआई से जुड़कर उन्होंने छात्रों के अधिकारों के लिए कार्य किया, जहां संघर्ष करने के कारण उनकी शिक्षा भी प्रभावित हुई, परन्तु वे कभी पीछे नहीं हटे. वर्ष 2005 में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहकर उन्होंने छात्रों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया और तभी से निरंतर जनता के मध्य कार्य करते आ रहे हैं.
लंबे समय तक काँग्रेस में सेवाएं देने के बाद उन्होंने कॉंग्रेसी नीतियों से हटकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा और उनकी राजनीतिक योग्यता को देखते हुए पार्टी की ओर से उन्हें छोटे से कार्यकाल में ही विभिन्न महत्वपूर्ण पद सौंपे गए.
आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होते हुए आशुतोष पाण्डेय ने जुलाई 2020 में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और भोगिनीपुर विधानसभा क्षेत्र में आप की मजबूती के लिए युवा साथियों को जोड़ने के साथ साथ कोरोना काल में पार्टी के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्यों से वह जुड़े रहे. उनकी राजनीतिक और सामाजिक कार्यकुशलता को देखते हुए आप के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा उन्हें आप का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया. इस पद पर बने रहते हुए उन्होंने देश-प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर जमीनी स्तर पर संघर्ष किया एवं महिलाओं, किसानों, युवाओं, छात्रों व आम जनता को उनके अधिकार दिलाने की दिशा में भी निरंतर कार्य किया.
पार्टी के प्रदेश सचिव होने के साथ साथ उन्होंने औरैया और फर्रुखाबाद जिले से आप प्रभारी पद का भी दायित्व बखूबी संभाला. फरवरी 2021 से वह शीर्ष नेतृत्व की संस्तुति पर कानपुर देहात में पार्टी के विस्तारीकरण व मजबूती के लिए जिलाध्यक्ष का पदभार संभाले हुए हैं और जन जन तक आप के सफल दिल्ली मॉडल को पहुंचाते हुए प्रदेश में आप की जड़ों को मजबूत बनाने की कोशिशों में जुटे हैं.
सामाजिक सरोकार –
सामाजिक निर्माण के क्षेत्र में आशुतोष पाण्डेय लम्बे समय से कार्यरत रहे हैं. उनके पिताजी भी क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता थे, जिनके पद-चिन्हों पर चलते हुए उन्होंने भी जनता की सेवा में भागीदारी करनी प्रारंभ कर दी. वर्तमान में वह भोगनीपुर विधानसभा के अंतर्गत क्षेत्रीय निवासियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर आवाज़ उठाते रहते हैं. आशुतोष पाण्डेय अपने सिद्धांतों पर चलने वाले राजनीतिज्ञ हैं, जो विपक्ष द्वारा उत्पन्न सभी अवरोधों के बाद भी समाज में सुधार लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं –
अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ जिला और प्रदेश स्तर [आर भी सामान्य जनता, छात्रों, किसानों के विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर आशुतोष पाण्डेय आवाज उठाते रहते हैं. संगठन के जन-संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत वें अक्सर जनता के मध्य जाकर उनकी वास्तविक समस्याओं को जानने और उनका सही समाधान लाने की दिशा में तत्परता से कार्य करते हैं. वह कानपुर देहात के संदलपुर ग्राम के अंतर्गत अपात्रों को आवास आबंटन के खिलाफ ध्यान केन्द्रित करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, इसके अतिरिक्त महिलाओं की सुरक्षा, महंगाई इत्यादि समस्याओं पर भी वह आवाज उठाते रहते हैं.