नाम – डॉ. आश्रय गुप्ता
पद – अध्यक्ष, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड, नोएडा
नवप्रवर्तक कोड – 71183314

परिचय –
पेशे से डेनटिस्ट डॉ आश्रय गुप्ता सामाजिक और राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय हैं. वर्तमान में वह समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा इस पार्टी के ही संगठन मुलायम सिंह यादव युवा बिग्रेड, नोएडा के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वह इस संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके हैं. एक डॉक्टर व नेता होने के साथ ही वह फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं. सपा के एक कर्मठ युवा नेता के रूप में डॉ आश्रय गुप्ता पार्टी द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण, साईकिल रैली आदि में भी बढ़- चढ़ कर योगदान देते हैं.

सामाजिक अगुआई –
राजनीतिक पदार्पण –
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
वैश्विक परिदृश्य पर विचार -
tag on profile.





